होली समाचार : उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक धमाका! गैरसैंण होगी स्थाई राजधानी! भू-माफिया पर नकेल भू कानून हुआ लागू! सभी सरकारी सेवाओं में मूल निवास अनिवार्य! विधायकों की पैंशन पर चली कैंची अब शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता!

होली समाचार : बुरा न मानो होली है!! 😅😅होलियारों के गलियारों से उड़ती फाग के अनुसार 

1• उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में मूल निवास किया अनिवार्य ! 
2• हिमाचल की तर्ज पर प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने का आदेश! 
3• विधायकों की पेंशन और वेतन पर चली कैंची। अब जीवन निर्वाह हेतु केवल सम्मान राशि के तौर पर मिलेंगे ₹50000 प्रतिमाह! 
4• प्रदेश की स्थाई राजधानी होगी गैरसैंण! 
5• सचिवालय खुलेगा सप्ताह में 6 दिन! 
6• जिला स्तरीय कार्यालय एवं हर अस्पताल खुले रहेंगे सातों दिन चौबीसों घंटे! 
7• भू माफियाओं पर नकेल कसते हुए उत्तराखंड में आगामी 5 वर्षों तक नहीं हो पाएगी बाहरी लोगों द्वारा क्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री! 
8• गांव में बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ का बजट ! 
9• शिक्षित बेरोजगार को ₹10000 प्रति माह आजीविका भत्ता तब तक दिया जाएगा जब तक सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा देती! 
10• सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना तत्काल प्रभाव से लागू! 

पार्टिकल ब्रेकिंग उत्तराखंड😅😅

होलियारों के गलियारों से उड़ती फाग के अनुसार 

11.हरीश रावत भाजपा में होंगे शामिल! 
12.प्रीतम सिंह लड़ेंगे भाजपा से टिहरी लोकसभा से चुनाव!! 
13. भगत सिंह कोश्यारी करेंगे उलटफेर! 
14.त्रिवेंद्र सिंह रावत दुसरी बार मुख्यमंत्री बनने की फिराक में!! 
15.रितू खंडुरी की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर! 
16. भाजपा पदाधिकारियों को शीघ्र मिल सकती लाल बत्ती!! 
17.बेरोजगार संघ की नाराजी दूर करेगी धामी सरकार देगी प्रोत्साहन भत्ता!! 
18. होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने वालों को मिलेगा पुरस्कार!! 
19.उतराखंड में होली में सम्मलित हो रहे सभी नेता, फुलों और रंगों की होली खेल रहे। पहाड़ों में होली की धूम!

20 – चमोली के ससिमली और उत्तरकाशी के डुंडा में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज!

21-चमोली के कंथोली सैण में बनेगी बड़ी हवाई पट्टी चीन पर होगी यहां से निगरानी !
22.देहरादून गली मोहल्लों में होली की धूम, रंगों के साथ घूट भी घटक रहे, चेहरा हो रहा लाल, बिना पानी के खा रहे माल!@बुरा न मानो होली है😅😅

 

*होली की शुभकामनायें*

हो सकता है कहीं रास्ते में जा रहे हों… और अचानक से सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे….

तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे…

बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें…कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो हमारी संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं… जो उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं…

 

ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे…वैसे भी सारे समझदार बच्चे विडियोगेम, डोरेमोन और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे..

 

तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें…

बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..

आपकी शर्ट ज़रूर ख़राब हो सकती है, पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे तो उनकी ख़ुशी आपको ख़ुशी रिटर्न करेगी, और…

*होली ज़िन्दा रहेगी…*

*रंग ज़िन्दा रहेंगे…*

*उत्सव ज़िन्दा रहेगा….*

*बचपन ज़िन्दा रहेगा….*🙏🙏🙏आवो होली को यादगार बनायें आत्मीयता के रंगों से होली मनायें ✍️