आज का पंचाग आपका राशि फल, देह के नाश से जीवात्मा का नाश नहीं होता जीवात्मा सदैव जीवंत रहती है, संसार में धूम मचा रहे भारतीय मूल के CEOs, सूची पर एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इंप्रेसिव, आज के मुख्य समाचार

नैन की  नीलिमा से नीले नभ तक गौरी शंकर

हृदय घट से चेतना के पार तक गौरी शंकर

भावना की ओर से चाहना की कोर तक गौरी शंकर

व्योम के उस लोक से इस धरा धाम पर गौरी शंकर

जटा सुरसरि वेग ध्वनि से मौन विंदु तक गौरी शंकर 

सृजन अवधारणा से सृष्टि विसर्जन तक गौरी शंकर

ताल लय सुर राग धुन से अनहद नाद तक गौरी शंकर 

 🙏नमामि शंकर भजामि शंकर 🚩

  *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*

*श्री हरिहरौ*
*विजयतेतराम*

*सुप्रभातम*
*आज का पञ्चाङ्ग*
*_मंगलवार, २९ अगस्त २०२३_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०६:०९
सूर्यास्त: 🌅 ०६:४७
चन्द्रोदय: 🌝 १७:५०
चन्द्रास्त: 🌜०४:३७
अयन 🌖 दक्षिणायणे
(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🏔️ शरद
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८०(पिंगल)
मास 👉श्रावण(द्वितीय, शुद्ध)
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी (१४:४७
से चतुर्दशी)
नक्षत्र 👉 श्रवण (२३:५० से
धनिष्ठा)
योग 👉 सौभाग्य (०६:०२
से शोभन)
प्रथम करण👉तैतिल(१४:४७तक
द्वितीय करण👉गर(००:५४तक)
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 सिंह
चंद्र 🌟 मकर
मंगल🌟कन्या(उदित,पश्चिम,मार्गी
बुध🌟सिंह (अस्त, पश्चिम, वक्री)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟कर्क (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५२ से १२:४३
अमृत काल 👉 १४:४१ से १६:०५
रवियोग 👉 ०५:५२ से २३:५०
विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१८
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४४ से १९:०६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४४ से १९:५०
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से ००:४०
ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:२३ से ०५:०७
राहुकाल 👉 १५:३१ से १७:०७
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०९:०५ से १०:४१
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशाशूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 आकाश
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 नन्दी पर (१४:४७ से भोजन में)
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
मंगला गौरी व्रत, श्रावणी उपाकर्म, विवाहादि मुहूर्त वृष मिथुन लग्न (मध्यरात्रि ११:५० से ०१:४९) तक आदि ।
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २३:५० तक जन्मे शिशुओ का नाम श्रवण नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (खू, खे, खो) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ग) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
उदय-लग्न मुहूर्त
सिंह – ०५:०२ से ०७:२१
कन्या – ०७:२१ से ०९:३९
तुला – ०९:३९ से १२:००
वृश्चिक – १२:०० से १४:१९
धनु – १४:१९ से १६:२३
मकर – १६:२३ से १८:०४
कुम्भ – १८:०४ से १९:३०
मीन – १९:३० से २०:५३
मेष – २०:५३ से २२:२७
वृषभ – २२:२७ से ००:२२
मिथुन – ००:२२ से ०२:३७
कर्क – ०२:३७ से ०४:५८
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:५२ से ०७:२१
रोग पञ्चक – ०७:२१ से ०९:३९
शुभ मुहूर्त – ०९:३९ से १२:००
मृत्यु पञ्चक – १२:०० से १४:१९
अग्नि पञ्चक – १४:१९ से १४:४७
शुभ मुहूर्त – १४:४७ से १६:२३
रज पञ्चक – १६:२३ से १८:०४
शुभ मुहूर्त – १८:०४ से १९:३०
चोर पञ्चक – १९:३० से २०:५३
रज पञ्चक – २०:५३ से २२:२७
शुभ मुहूर्त – २२:२७ से २३:५०
चोर पञ्चक – २३:५० से ००:२२
शुभ मुहूर्त – ००:२२ से ०२:३७
रोग पञ्चक – ०२:३७ से ०४:५८
शुभ मुहूर्त – ०४:५८ से ०५:५२
*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दिन के पूर्वार्ध में आप कार्यो को लेकर आलस्य दिखाएंगे परन्तु इसके बाद का समय पूरी निष्ठा एवं तैयारी के साथ अधूरे कार्य पूर्ण करने में लग जाएंगे सहकर्मियों का सहयोग अपेक्षा से कम ही रहेगा फिर भी धन लाभ में ज्यादा व्यवधान नही आएंगे। व्यवसायी वर्ग नगद व्यवहार को अधिक महत्त्व देंगे जिससे आर्थिक आयोजनों में स्पष्टता रहने के साथ ही ज्यादा मगजमारी नही करनी पड़ेगी। परिवार मे किसी बाहरी व्यक्ति के दखल देने से आपसी विश्वास की कमी रह सकती है। सुखोपभोग की वस्तु खरीदने की योजना बनेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दिन का पहला भाग शांति से बिताएंगे लेकिन इस अवधि में लाभ की आशा आलस्य-प्रमाद की भेंट चढ़ेगी। इसके बाद का समय कष्टकारी रहने वाला है। आज आपके स्वभाव में थोड़ी उद्दंडता रहेगी एवं आपको भी अन्य लोगो ऐसे ही व्यवहार का सामना करना पड़ेगा जिससे दिनचार्य खराब होगी। कार्य स्थल पर कोई भी काम मन के अनुसार नही होगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी एवं सहकर्मियों के स्वभाव में अचानक परिवर्तन आने से परेशान होंगे। किसी से काम निकालना आज अत्यंत मुश्किल रहेगा। धन लाभ के लिये तरस सकते है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन के आरंभ में सेहत संबंधित समस्या रहेगी काम करने में उत्साह नही रहेगा घर के सदस्यों से किसी कारण ताने सुनने पड़ेंगे। लेकिन मध्यान के बाद स्थिति में सुधार आएगा विरोध करने वालो को अपनी गलती का अहसास होगा। परन्तु कार्य क्षेत्र पर आज अनमने मन से ही कार्य करेंगे। धन लाभ अल्प मात्रा में एवं आवश्यकता के समय नही होगा जिससे कार्य बाधित हो सकते है। संध्या के आस-पास अपने बुद्धि विवेक से कुछ रुके काम बना लेंगे जिससे निकट भविष्य में आय की संभावना बनेगी। अधिकारी एव परिजनों से आज सतर्क रहें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आप प्रातः काल से ही पूर्व नियोजित कार्य से लाभ की आशा लगा कर रखेंगे परन्तु इसके मध्यान तक पूर्ण ना होने से थोड़े अधीर रहेंगे। क्रोध में आकर आज कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते है बाद में इसकी ग्लानि मन को दुखी करेगी। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय सामान्य चलने से निश्चिन्त रहेंगे परन्तु धन लाभ में कोई ना कोई अड़चन अवश्य आएगी। नौकरी पेशा जातक स्वयं को बेहतर दिखाने के चक्कर मे कोई बड़ी गलती कर सकते है जिसका दुष्परिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा। गृहस्थ जीवन मे आज धैर्य की कमी रहेगी फिर भी वातावरण काम निकालने लायक रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन मध्यान से पहले आपको कोई लाभदायक समाचार मिलेगा धन कोष में भी आकस्मिक वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय से दिन के पहले भाग में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक लाभ कमा लेंगे इसके बाद का समय उदासीन रहेगा। सरकारी कार्य आज करने से सफलता की संभावनाएं अधिक रहेंगी। परन्तु आज किसी से भी किसी भी प्रकार के उधारी व्यवहार ना करें बाद में पछतावा होगा। धर्म कर्म में रुचि लेंगे पौराणिक धार्मिक स्थल की यात्रा होगी। आज कोई मनोकामना घरेलू कारणों से पूर्ण नही होने पर दुख होगा। दाम्पत्य जीवन का सुख सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपकी सुख शांति में वृद्धि करेगा परन्तु किसी के उकसावे में आकर कुछ समय के लिए विवेक पर नियंत्रण खो सकते है भ्रामक बातो में ना आये सुख शांति के लिए आज आवश्यक है। व्यापार व्यवसाय में आकस्मिक लाभ के सौदे मिलने से भविष्य की योजनाएं गति लेंगी। नौकरी पेशा जातको को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे सम्मान की प्राप्ति भी होगी। परिवारक दायित्वों की पूर्ति करने में थोड़े असहज रह सकते है लेकिन ले देकर इससे भी पर पा लेंगे। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन के पूर्वार्ध में अशुभ समाचार मिलने से बेचैन रह सकते है। मध्यान तक आपसी व्यवहार में विशेष सावधानी रखें किसी से मामूली बात का बतंगड़ बन सकता है हास परिहास भी मर्यादा में रहकर ही करें आपकी बाते किसी को चुभने से माहौल गरम होने की सम्भावना है। मध्यान के बाद का समय परिस्थितियों में धीरे-धीरे सुधार लाएगा। धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी। धर्म के कामो में समय एवं धन व्यय करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम पर ज्यादा निर्भर करेगा। आज परिजनों की समस्या का समाधान अवश्य करें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन का आरंभिक भाग धन लाभ करेगा किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने से धनागम सुनिश्चित होगा परन्तु इसमे विलम्ब हो सकता है। आज आपके सामाजिक व्यवहारों में वृद्धि होगी प्रथम दृष्टया यह झंझट ही लगेगा परन्तु बाद में लाभ दायक सिद्ध होगा। व्यावसायिक अथवा किसी अन्य कार्य को लेकर उच्च प्रतिष्ठित लोगो के साथ भेंट होगी इसका परिणाम आपके पक्ष में परन्तु विलम्ब से आएगा। मध्यान के बाद परिस्थिति प्रतिकूल बनने लगेंगी सेहत के साथ साथ कार्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान देना पड़ेगा। परिजनों से किसी विषय को लेकर मतभेद होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप किसी सरकारी उलझन में पड़ सकते है। दो पक्षो के झगड़े में आपका ना बेवजह आने से व्यर्थ की भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। लेकिन मध्यान के बाद गलतफहमी दूर होने से राहत की सांस लेंगे। फिर भी मध्यान तक ज्यादा सावधानी रखें। स्वभाव से चंचल रहेंगे किसी की भी बातो को बिना तथ्य जाने सच मान लेंगे जिससे बाद में परेशानी होगी। बुरानी बीमारियों में आज थोड़ा सुदर आएगा फिर भी लापरवाही से बचें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। आय-व्यय लगभग समान ही रहेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी महात्त्वकांक्षाये बढ़ चढ़ कर रहेंगी दिखावे की प्रवृति रहने के कारण अन्य लोगो को अपने आगे तुच्छ मानेंगे जिससे स्नेहीजन आपसे दूरी बना कर रहेंगे। कार्य व्यवसाय में मनमानी एवं जल्दबाजी करने से हानि हो सकती है। आर्थिक रूप से दिन उठापटक वाला रहेगा। अचानक लाभ होता दिखाई देगा अगले पल निराशा मिलेगी लेकिन फिर भी मध्यान के बाद कही से अकस्मात लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक सदस्य आज आपके स्वभाव से परेशान होने की जगह मजाक में लेंगे। सेहत थोड़ी गड़बड़ रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप अधिक परिश्रम के कारण शारीरिक शिथिलता अनुभव करेंगे लेकिन परिश्रम का सकारात्मक फल मिलने से उत्साहित भी रहेंगे। कार्य व्यवसाय में आज थोड़े व्यवधान रहेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद हो ही जाएगी। आज किसी पारिवारिक सदस्य के विपरीत व्यवहार पर क्रोध आएगा जिससे कुछ समय के लिए वातावरण अशांत रहेगा। उधार दिए धन की वसूली की लिए समय उपयुक्त है परंतु आर्थिक व्यवहारों में आज गरमा गर्मी से बचे उधार आज किसी से ना लें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपको आज का दिन मिला-जुला फल देगा दिन के आरंभ में आलस्य एवं किसी बात को लेकर चिड़चिड़े रहेंगे लेकिन अतिआवश्यक एवं धन संबंधित कार्य मध्यान से पहले पूर्ण करने का प्रयाद करें इसके बाद प्रत्येक कार्य मे उलझने बढ़ने से अधूरे रह सकते है। कार्य क्षेत्र पर किसी से विवाद होगा सहकर्मियों से भी मनमुटाव के कारण कार्य मे विलम्ब होगा। घरेलू वातावरण भी आज अस्त-व्यस्त ही रहेगा। आपकी बात आज कोई भी जल्दी से नही सुनेगा जिससे क्रोध में भरे रहेंगे। सेहत भी कुछ खास ठीक नही रहेगी।

*︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘*

सत्य सनातन धर्म संस्कृति के ध्वजा वाहक

जो देहात्मवादी होने पर भी मानवोचित शील और संयम के पक्षधर तथा प्राणिमात्र के प्रति अपनत्व सम्पन्न एवं सनातन मानबिन्दुओं के प्रति आस्थान्वित हैं, 

वे देह के नाश से जीवात्मा का नाश नहीं मानते तथा सनातन वेदादि – शास्त्रों को निज धर्मग्रन्थों का उद्गमस्थान मानते हैं एवं सबके हितका ध्यान रखते हुए निज लौकिक उत्कर्ष और पारलौकिक उत्कर्ष में तत्पर तथा परमात्म प्राप्ति के पक्षधर हैं

पूर्वोक्त आस्था सम्पन्न जो प्रकृति प्रदत्त भूत तथा भौतिक सकल प्रभेद को प्रयोजन साधक समझते हुए वेदादि सनातन शास्त्र सम्मत विधा से परमात्मा की प्राप्ति के लिए तद्वत् शिक्षा, रक्षा, अर्थ,सेवा के प्रकल्प को सन्तुलित रखने की भावना से सनातन वर्णाश्रम व्यवस्था में आस्थान्वित रहते हुए जीवन यापन के पक्षधर हैं तथा परमात्मा को स्वरूपत: निर्गुण निराकार मानते हुए स्वरूप भूता अचिन्त्य शक्ति के योग से सगुण निराकार भूमि में उसे जगत् बनने वाला तथा बनाने वाला दोनों मानते हैं *और उसका सगुण साकार पञ्चदेवों के रूप में अवतार मानते हुए उन सनातन गुरुओं की परम्परा में आस्थान्वित हैं*, 

*तो गर्व पूर्वक कहिये हम सब वो उत्तमोत्तम हिन्दू हैं*। 

*श्रीमन् नारायण नारायण हरि हरि*

*संसार में धूम मचा रहे भारतीय मूल के CEOs, सूची पर एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इंप्रेसिव 
*भारतीय मूल के अधिकारी पूरी दुनिया के व्यवसाय जगत में धूम मचा रहे हैं क्योंकि वे शीर्ष कंपनियों में शीर्ष पदों पर काबिज हैं और यह सूची अजेय प्रतीत होती है।*

*इन बड़ी कंपनियों के सीईओ हैं भारतीय*

◆ अजय बंगा (विश्व बैंक)
◆ गीता गोपीनाथ (आईएमएफ)
◆ संजय मेहरोत्रा (माइक्रोन टेक्नोलॉजी)
◆ शांतनु नारायण (एडोब)
◆ सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट
◆ सुंदर पिचाई (गूगल)
◆ जय चौधरी (जय चौधरी)
◆ अरविंद कृष्णा (आईबीएम)
◆ नील मोहन (यूट्यूब)
◆ जॉर्ज कुरियन (नेटएप)
◆ लीना नायर (फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस)
◆ लक्ष्मण नरसिम्हन (स्टारबक्स)
◆ अंजलि सूद (वीमियो)
◆ रंगराजन रघुराम (वीएमवेयर)
◆ वसंत नरसिंहम (नोवार्टिस)
◆ संजय झा (मोटरोला मोबिलिटी)
◆ रविकुमार एस (कांगिजेन्ट)
◆ विमल कपूर (हनिवेल)
◆ रेवती अद्वैथी (फ्लेक्स)
◆ विवेक शंकरन (अल्बेर्टसन्स)
◆ जयश्री उल्लाल (एरिस्त्रा नेटवर्क्स)
◆ निकेश अरोरा (पालो आल्टो)

*एक तरफ टेस्ला का भारत में अपने कारोबार का स्थापित करने का प्लान पर तेजी से काम कर रही है. दूसरी तरफ भारतीय मूल के व्यक्ति को कंपनी का CFO बनाने का ऐलान किया है. टेस्ला का भारतीय बाजार में प्रवेश दिलचस्पी का विषय रहा है.*

*जून महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) से मुकालात की थी. जिसके बाद एलन मस्क ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी. तभी ये संकेत मिल गए थे कि जल्द ही भारत में Tesla कंपनी की एंट्री होने वाली है. इसके कुछ समय के बाद ही टेस्ला ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए.*

*सुबह देश राज्यों से बड़े समाचार 

*29- अगस्त-2023 मंगलवार*

👇

*1* आदित्य L-1 की लॉन्चिंग 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे, यह इसरो का पहला सोलर मिशन, चार महीने में धरती से 15 लाख किमी दूर पहुंचेगा

*2* रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा

*3* केंद्र के अलावा कोई और संस्था जनगणना जैसी कार्रवाई करने की हकदार नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

*4* लोकसभा चुनाव पर मोदी सरकार की नजर, जून 2024 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने पर फैसला संभव,कोरोना महामारी के समय इस योजना को मोदी सरकार ने लॉन्च किय था. फिर बाद में महामारी के खत्म होने के बाद भी इसे एक्सटेंड किया गया

*5* लोकसभा उम्मीदवारों पर भाजपा शुरू करेगी मंथन, 160 कमजोर सीटों पर शाह के नेतृत्व में एक सितंबर को बैठक

*6* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर से दोहराया कि महंगाई पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। यदि आर्थिक गतिविधियों को गतिशील बनाना है तो महंगाई को थामना जरूरी है

*7* मणिपुर में हिंसा के 119 दिन, आज विधानसभा का सत्र, कुकी समुदाय के दो मंत्रियों और 8 विधायकों ने बॉयकॉट किया; राज्य में अब तक 160 मौतें

*8* INDIA: एक सीट-एक उम्मीदवार के लिए लोकसभा की 450 सीटों का चयन, मुंबई बैठक में अध्यक्ष-संयोजक पर मंथन

*9* राहुल गांधी अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे, पेरिस की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे

*10* हरियाणा में हर महीने हार्ट अटैक से हो रही एक हजार मौत, अनिल विज ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़ें

*11* रक्षाबंधन पर CM योगी का एलान- यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, दो दिन पहले ही राजस्थान सीएम गहलोत भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं

*12* इस मानसून में आठ साल में सबसे कम बारिश की आशंका, अल-नीनो के असर से सितंबर में कम वर्षा की संभावना

*13* अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में विमान सेवाएं ठप, नेटवर्क में गड़बड़ी से हो रही परेशानी
*===============================*
*सोना + २५१= ५८,८९१*
*चांदी + ६४ = ७३,६१३*

उस उदासी से इस मुस्कुराहट तक का सफर देखा है
हमने साईकिल से लेकर चंद्रमा का सफर देखा है।
।। जय हिन्द, वन्दे मातरम्।।