ऊधमसिंह नगर में गल्फार कंपनी ने सड़क चैड़ीकरण करने का काम पूरा भले न किया हो लेकिन टोल वसूली का काम बखूबी कर रही है. 80 फीसदी काम होने के बाद सरकार ने टोल वसूलने की अनुमति क्या दी, उसने तो बचा हुआ काम करना ही छोड़ दिया. दरअसल, 77 किलोमीटर सड़क बाजपुर-सितारगंज के चैड़ीकरण का काम 65 किलोमीटर तक ही हुआ है. कंपनी ने 80 फीसदी काम भी पूरा कर लिया जिसके चलते एनएसए ने अगस्त माह में टोल वसूलने की अनुमति दे दी. नियम के मुताबिक कंपनी काम पूरा होने के बाद ही टोल वसूल सकती है, लेकिन कंपनी को नियमों से क्या लेना देना, न सरकार का डर न काम की चिंता, वह तो बिना काम पूरा किये ही टोल वसूलने लगी।
कंपनी के अधिकारियों को यह कहना है कि जिला-प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए जमीन मुहैया न कराने के चलते सड़क चैड़ीकरण का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कंपनी को समय पर जमीन मुहैया करा देती है, तो कंपनी सड़क निर्माण के शेष काम अगले 6 माह में पूरा कर लेगी. अभी गल्फार कंपनी को गदरपुर बाईपास रोड़, रुद्रपुर के इन्द्रा चैक, किच्छा के पुलभट्टा रेलवे ओवर ब्रिज और एनएच को जोड़ने के लिए कई सर्विस रोडों का निर्माण कार्य बाकी है. कंपनी का कहना है कि सड़क चैड़ीकरण के लिए भूमि न मिलने के कारण सड़क निर्माण का काम नहीं हो पा रहा है. अब आम जनता करे तो क्या करे. जब काम पूरा हुआ ही नहीं तो फिर यह कैसा टोल टेक्स।