10 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

 

राजधानी देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 10 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा. इसमें डॉमिनोज पिज्जा में डिलीवरी पर्सन और गेस्ट सर्विस रिप्रजेंटिव के लिए भर्तियां की जाएंगी. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह के अनुसार दोनों के लिए 20-20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 9,121 रुपये प्रतिमाह वेतन और सात रुपये प्रति डिलीवरी का भुगतान किया जाएगा. इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है और आयु 18 से 30 साल होनी चाहिए. एनटीटीएफ अशोका लेलेण्ड पंतनगर में केवल महिला हेतु स्टूडेन्ट ट्रेनी के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 8 हजार से 14 हजार रुपये वेतन मिलेगा जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 50 फीसदी अंकों के साथ इन्टरमीडिएट है. 18 से 21 साल की युवतियां इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च देहरादून में पुरुष वाहन चालकों के 40 पदों पर भर्ती की जानी है. शैक्षिक योग्यता 8वीं पास है तथा और पांच साल का अनुभव भी मांगा गया है. वेतन 11,419 रुपये प्रतिमाह (सीटीसी) होगा. डीएचएलएफ प्राइवेट लिमिटेड देहरादून में इंश्योरेंस मैनेजरध्फाइनेंशियल कन्सलटेंट के के 25 नियमित और 125 अस्थायी पदों पर भर्ती की जानी है. वेतनमान 1,32,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेगा और 18 से 45 वर्ष के महिला-पुरुष इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 नवम्बर 2017 को सुबह 11 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में अपना नाम, मॉडल करियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में लिखवा सकते हैं. मेले में शामिल होने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www-ncs-gov-पद में भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए 10 नवम्बर, 2017 को अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ सहित उपस्थित होना अनिवार्य है.