पीरियड्स में थी, फिर भी इतना पीटा कि शर्ट खुल गई… स्वाति मालीवाल की FIR का एक-एक शब्द पढ़िए, प्रकरण में केजरीवाल के घर से आरोपी पीए वैभव की गिरफ्तारी

पीरियड्स में थी, फिर भी इतना पीटा कि शर्ट खुल गई… स्वाति मालीवाल की FIR का एक-एक शब्द पढ़िए

उसने महिला सांसद को एक थप्पड़ मारा, वो लड़खड़ाई

सदमें में थी, तभी एक थप्पड़ और फिर एक और

वो ज़मीन पर गिर पड़ी

महिला सांसद ज़मीन पर गिरी चिल्ला रही थी

उसने सांसद की शर्ट खींची, सारे बटन टूटते चले गये, शर्ट खुल गई

उसने छाती पर मारा, ### पर मारा

फिर लातें मारी, जूते पहने हुए

पेट पर, पीठ पर, पेट के नीचे

जूते के अगले हिस्से से बार बार मारा

आसपास सब तमाशा देख रहें थे

गंदी गंदी भद्दी भद्दी गालियाँ दी जा रही थी

अहंकार में डूबा CM अपने कमरें में ज़ोर ज़ोर से गंदी गाली देकर हंस रहा था

ये सब देश की एक सांसद के साथ, देश की राजधानी में, मुख्यमंत्री के घर में हुआ

इस पर कुछ मत बोलना लिखना वरना संविधान खतरें में आ जाएगा। 

इधर स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल फंस गए । लखनऊ पीसी में जब जवाब देते नहीं बना तब माइक अखिलेश यादव की ओर सरका दिया । अब भला केजरीवाल पर आरोप का अखिलेश क्या जवाब देते । वे छोड़िए छोड़िए कहते हुए इधर उधर की हांकने लगे और माइक केजरीवाल की ओर बढ़ा दिया । केजरीवाल को असहज देखकर अनमने मन से संजय सिंह ने माइक संभाला । चूंकि वे पहले ही स्वाति के समर्थन में प्रैस कर चुके हैं अतः कभी मणिपुर , कभी पहलवान और कभी हाथरस के गीत गाने लगे । केजरीवाल ने तो ऐसी चुप्पी साधी , मानों इस प्रकरण की बाबत वे कुछ जानते ही न हों ।

उधर दिल्ली पुलिस के समक्ष स्वाति ने अपना लम्बा चौड़ा बयान दर्ज करा दिया है । जाहिर है पुलिस अब जांच करेगी , घटना स्थल का मुआयना करने केजरीवाल के शीशमहल भी जाएगी । चूंकि घर में केजरीवाल की उपस्थिति में उनके खासमखास पीए विभव कुमार ने यह सब किया तो मुसीबत तो बढ़ेगी । घटना का वीडियो पहले ही वायरल हो गया है । केजरीवाल के घर वह कोई तो होगा , जिसने वीडियो बनाया और वायरल किया ? कौन है वह ? केजरीवाल चुप क्यों हैं । हरियाणा में तो महिला पहलवानों पर आंसू बहा रहे थे । अपने घर की घटना पर होंठ क्यों सिल लिए । स्वाति दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं । 

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी मामला दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है । केजरीवाल चाह रहे हैं कि जवाब जितना हो सके , टालते रहें । आखिर 15 दिन बाद तो उन्हें जेल जाना ही है । बात आई गई हो जाएगी । बहरहाल पुलिस और महिला आयोग तो अपनी जांच कर ही लेंगे । चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर आए केजरीवाल भले ही स्वाति मालीवाल पर मौन हों पर खयाली पुलाव खूब पका रहे हैं । उन्हें पीएम कुर्सी की बड़ी परवाह है । शराब घोटाले में तिहाड़ जेल गए केजरीवाल का पीएम पद पर दावा तो अब खत्म ही हो गया । 

लेकिन वे इतने बौखला गए हैं कि पूछो मत । कभी कहते हैं मोदी तो अमित शाह को पीएम बना देंगे । तो कभी योगी आदित्यनाथ के दो महीने बाद सीएम ना रहने के शिगूफे छोड़ रहे हैं । तिहाड़ से बाहर आते ही कहने लगे कि पंजाब और दिल्ली में वे जैसे ही जीते , समझो उन पर लगे आरोप वापस हुए । इसमें कोई शक नहीं कि अन्ना हजारे से दगाबाजी करने वाले केजरीवाल महाझूठे नेता हैं । 

अब समय की बलिहारी और कांग्रेस की लाचारी देखिए कि कांग्रेस ने उस केजरीवाल का दामन थाम लिया है जिसने पहले दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार उखाड़ी और गत वर्ष पंजाब में चन्नी को उखाड़ फेंका । और कांग्रेस है कि केजरीवाल का स्वागत करने जेल के दरवाजे पर पहुंचती है । जबकि आप संसद स्वाति मालीवाल के आंसू पोंछने का समय केजरीवाल और प्रियंका गांधी , दोनों के पास भी नहीं है । मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं । उनके कुछ विशेषाधिकार भी हैं। कोई तो बड़ा कारण है जो केजरीवाल ने उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है ?