आज का पंचाग आपका राशि फल, क्या हाईवे पर एक्सिडेंट का एक बड़ा कारण पंचर जिहाद भी है!, अभिनंदन की याद है ? पाकिस्तान के हाथ लग गया था? भारतीय के लिए दुनियां को हिला देनेवाला प्रधानमंत्री हमसे वोट मांगने को विवश है और हम अपना स्वार्थ देख रहे यह शर्म की बात है

चतुर्थ केदार एकानन भगवान रूद्रनाथ जी के कपाट १८ मई को भक्तों के लिए खुल गये हैं। इस वर्ष वहां गोपेश्वर गांव के महादेव भट्ट मुख्य पुजारी हैं। 

*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*

*_रविवार, १९ मई २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०५:३२, सूर्यास्त: 🌅 ०७:०३
चन्द्रोदय: 🌝 १५:२०, चन्द्रास्त: 🌜२७:१२
अयन 🌘 उत्तरायणे(उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉२०८१ (काल)
मास 👉 वैशाख, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 एकादशी (१३:५०, से द्वादशी)
नक्षत्र👉हस्त(२७:१६ से चित्रा)
योग 👉वज्र(११:२५ से सिद्धि)
प्रथम करण👉विष्टि(१३:५० तक
द्वितीय करण👉बव(२६:५७ तक
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष, चंद्र 🌟 कन्या
मंगल 🌟 कुम्भ(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟वृष(अस्त,पश्चिम,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष (अस्त, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४६ से १२:४१
अमृत काल 👉 २०:३३ से २२:२०
द्विपुष्कर योग 👉 २७:१६ से २९:२०
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०५:२१ से २७:१६
अमृतसिद्धि योग 👉 ०५:२१ से २७:१६
विजय मुहूर्त 👉 १४:३१ से १५:२६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०५ से १९:२५
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०६ से २०:०८
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५३ से २४:३४
राहुकाल 👉 १७:२३ से १९:०६
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१४ से १३:५७
दुर्मुहूर्त 👉 १७:१६ से १८:११
होमाहुति 👉 शनि
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 पाताल (१३:५० तक)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 क्रीड़ा में (१३:५० से कैलाश पर)
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
मोहिनी एकादशी व्रत (सबका), परशुराम द्वादशी, रूकमणी द्वादशी, शक्र वृष में ०८:४२ से, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:२० से दोपहर १२:२५ तक आदि।
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २७:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (पू, ष, ण, ठ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम चित्रा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (पे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २९:०९ से ०७:०४
मिथुन – ०७:०४ से ०९:१९
कर्क – ०९:१९ से ११:४०
सिंह – ११:४० से १३:५९
कन्या – १३:५९ से १६:१७
तुला – १६:१७ से १८:३८
वृश्चिक – १८:३८ से २०:५७
धनु – २०:५७ से २३:०१
मकर – २३:०१ से २४:४२+
कुम्भ – २४:४२+ से २६:०८+
मीन – २६:०८+ से २७:३१+
मेष – २७:३१+ से २९:०५+
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:२१ से ०७:०४
मृत्यु पञ्चक – ०७:०४ से ०९:१९
अग्नि पञ्चक – ०९:१९ से ११:४०
शुभ मुहूर्त – ११:४० से १३:५०
रज पञ्चक – १३:५० से १३:५९
शुभ मुहूर्त – १३:५९ से १६:१७
चोर पञ्चक – १६:१७ से १८:३८
शुभ मुहूर्त – १८:३८ से २०:५७
रोग पञ्चक – २०:५७ से २३:०१
शुभ मुहूर्त – २३:०१ से २४:४२+
मृत्यु पञ्चक – २४:४२+ से २६:०८+
अग्नि पञ्चक – २६:०८+ से २७:१६+
शुभ मुहूर्त – २७:१६+ से २७:३१+
मृत्यु पञ्चक – २७:३१+ से २९:०५+
अग्नि पञ्चक – २९:०५+ से २९:२०+
*◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐◐*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी इसपर खर्च भी अधिक करना पड़ेगा। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद उछाल आने से धन की आमद होने लगेगी आज पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी। थोक के एवं जमीन के कार्य से जुड़े व्यवसायियों को आज अधिक लाभ मिलेगा। महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी गृहस्थी की सभी उलझनों को सुलझाने में बराबर सहयोग करेगी। आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे ईर्ष्या भाव रखेंगे। सेहत बनी रहेगी। आनंद मनोरंजन के प्रसंग बनेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी किसी भी कार्य मे पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलायेगी। आज आपको किसी विशेष प्रयोजन में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है दो पक्षो के झगड़े में भी सुलह करानी पड़ सकती है बेहतर रहेगा इस लफडो से बचे अन्यथा व्यर्थ की मानसिक उलझन होगी। काम-धंधा आज सामान्य रहेगा खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा। आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नही होंगी इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा फिर भी शांति नही मिलेगी। महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण मानसिक दुख सहेंगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिये अशांति से भरा रहेगा। दिन के आरंभ में कई दिनों से लटके कार्य पूरे करने की योजना बनाएंगे परन्तु आस-पास का वातावरण में कलह-क्लेश रहने से कोई भी कार्य ठीक से नही कर सकेंगे। घर के सदस्य आपसे किसी ना किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे। भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी। महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे। आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा। धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त अन्य अधूरे कार्यो से भागदौड़ करनी पड़ेगी। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा अपनी अथवा परिजनों की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। मध्यान तक काम करने की सोच में डूबे रहेंगे परन्तु आलस्य में समय व्यर्थ होगा। कार्य व्यवसाय आज संभावनाओं पर टिका रहेगा आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा। घरेलू खरीददारी पर खर्च होगा। मनोरंजन की कामना आज मन मे ही रह जायेगी। घरेलू वातावरण शांत रहेगा परन्तु बीच मे कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भीड़ सकते है धैर्य का परिचय दें। संध्या का समय अपेक्षाकृत शांति से बिताएंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप ज्यादा परिश्रम करने के मूड में नही रहेंगे कार्य करते समय भी ध्यान मनोरंजन एवं आराम की ओर भटकेगा फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे व्यवसाइयों की पुरानी योजना पूर्ण होगी नई पर कार्य आरंभ आज ना करें। पारिवारिक उत्तरदायित्व को आज बखूबी निभाएंगे इसके विपरीत महिलाये धन संचय करने पर ज्यादा जोर देंगे लेकिन अपनी बात आने पर इसे अमल नही करेंगी घरेलू आवश्यकता के साथ सुख के साधनों पर खर्च करेंगी। मध्यान बाद विपरीत लिंगीय आकर्षण बढेगा प्रेम प्रसंगों के लिए समय देंगे खर्च भी करेंगे। असंयमित खान-पान से पेट खराब होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आप निश्चिन्त होकर बिताना पसंद करेंगे दिन के आरंभ से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे लेकिन घर मे मेहमानों के अकस्मात आने से थोड़ी असुविधा होगी। काम-धंदे को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे मध्यान तक दौड़धूप भी करेंगे इसके बाद अधिकांश कार्य अधीनस्थ सहकर्मियों का भरोसे चलेंगे फिर भी संतोषजनक लाभ हो ही जायेगा। घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाये को थकान शारीरिक शिथिलता की शिकायत रहेगी। मित्रो को छोड़ शेष सभी से आज उदासीन व्यवहार करेंगे। धर्म कर्म में आस्था रहने पर भी ज्यादा समय नही देंगे इसकी जगह आज बाहर घूमना मनोरंजन ज्यादा भायेगा। परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों के ऊपर अकस्मात खर्च होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको कुछ ना कुछ हानि अवश्य कराएगा। प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करें। जिस कार्य को करने में असमंजस की स्थिति बने उसमे अहम को त्याग किसी अनुभवी की सलाह ले अन्यथा आज छोड़ ही दे फायदे ने रहेंगे। सेहत भी आज नरम गरम रहने से बनी बनाई योजनाए लटकी रहेंगी। स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात सांझा करने से संकोच करेंगे। काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी धन लाभ के लिये आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही होगा। धन संबंधित कार्यो में ज्यादा सावधानी बरतें धोखा होने की संभावना है। उधार आज किसी को भूल से भी ना दें। सेहत की समय पर जांच कराए।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये सम्मान जनक परिस्थितियां बनाएगा। दिन की शुरुआत आज धीमी रहेगी दैनिक कार्य विलंब से पूर्ण होंगे शरीर मे प्रमाद छाया रहेगा इसके विपरीत महिलाये दैनिक कार्य जल्दी पूर्ण कर पूजा पाठ में मग्न रहेंगी। कार्य व्यवसाय को लेकर भी आज आप अधिक गंभीर रहेंगे आरंभिक मंदी के बाद बिक्री में बढ़त होगी धन की आमद भी आशाजनक रहेगी। मध्यान के आस-पास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है गुस्से से बचे अन्यथा हानि होगी। संध्या का समय आज पूर्व नियोजित रहेगा मनपसन्द भोजन वस्त्र अलंकार वाहन सुख मिलने से रोमांचित होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहने वाला है आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे परन्तु मध्यान के समय तक अधूरे कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे। तुरंत फल देने वाले कार्यो में निवेश शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फंस सकता है। नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे लेकिन घरेलू कार्य आने से इच्छा पूर्ण नही हो सकेगी। महिलाये आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी। सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपकी दिनचार्य अस्त-व्यस्त रहेगी। लेकिन धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे धार्मिक स्थानों की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिलाये आज भावनाओ में जल्दी भ जाएंगी किसी की भी बातो का जल्दी से विश्वास कर लेंगी इनसे काम निकालना आज बहुत आसान रहेगा। नौकरी वाले लोग अकस्मात कार्य आने से परेशान होंगे लेकिन इसका लाभ भी मिलने से संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही दिखाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज धन की आमद सीमित रहेगी। दूर रहने वाले रिश्तेदारों की चिंता होगी। बुजुर्ग आपके मन की कुछ बाते कहना चाहेंगे परन्तु संकोच वश कह नही सकेंगे इसका ध्यान रखें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आप मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे। दिन को शांति से बिताने की योजना पर सगे संबंधी पानी फेर सकते है। घरेलू कार्य के साथ ही रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय के साथ धन भी खर्च करना पड़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। आज आपकी जीवन शैली धनवानों जैसी रहेगी। दिखावे के ऊपर अधिक खर्च करेंगे इस कारण बाद में पछतावा भी होगा। कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सहज सुलभ होंगे। सहयोगी आज कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी करेंगे। संध्या का समय अधिक खर्चीला फिर भी आनंद दायक रहेगा। व्यसन से बचें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिये सुख शांति वाला रहेगा परन्तु मन की चंचलता अधिक रहने से कारोबारी कार्य मे अनिर्णय की स्थिति किसी भी कार्य को सिरे नही चढ़ने देगी। आपके है-परिहास के व्यवहार के कारण लोग आपकी आवश्यक बातों को भी गंभीर नही लेंगे जिससे कार्यो में रुकावट आ सकती है। लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है। धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा। पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों को आवश्यकता पूर्ति हेतु खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा। किसी से चर्चा ना करें।

एक्सीडेंट का एक बड़ा कारण टायरों में मानकों से अधिक हवा भरा जाना भी है! शोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में दावा किया ऐसा ही गया है

सावधानी ही बचाव है केवल ₹450 से ₹1500 खर्चा करके अपनी गाड़ी में 12V का पोर्टेबल टायर एयर पंप सदैव गाड़ी में रखो,टायर में हवा 30PSI से 35PSI होनी चाहिए लेकिन पंचर वाले 60PSI से 65PSI हवा भरते है
एक ऐसा षड्यंत्र जिसे हर कोई अभी तक समझ नहीं पाया, बस शिकार हो गया भाइयों क्या आप ने कभी सोचा है कि हाईवे पर चलती हुई गाड़ी अचानक कैसे पेड़ से टकरा जाती है, कैसे पूरे परिवार से भरी हुई गाड़ी चलते-चलते पलटी खा जाती है,या किसी गाड़ी से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है और पूरा परिवार सदैव केलिए मौत की नींद सो जाता है
क्या ड्राइवर को गाड़ी चलानी नहीं आती थी,क्या वो नया चालक था,नहीं
आज आप कोई सा भी पेपर उठाकर पढ़ लो वहाँ पर कार में इतने मरे,वहाँ उसकी टक्कर में 3 मरे,रोज की 10 खबरें इन्हीं घटनाओं से संबंधित आती हैं
क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों हुआ और क्यों हो रहा है
100 में से 95% मरने वाले हिन्दू धर्म के लोग ही होते हैं कोई बर्थडे पार्टी मनाने जा रहा था,कोई कही दर्शन करने जा रहा था तो कोई दुल्हन लेने जा रहा था एक पल में खुशी का वातावरण गम में बदल जाता है,आखिर कैसे आओ इसे समझ लेते हैं आप जो अपनी गाड़ी में जो कि रोड़ पर स्थित”पंचरपुत्र”की दुकान से अपनी गाड़ी में आप हवा डलवाते हैं वो आपको गाड़ी से उतरने भी नहीं देता है और आप भी जल्दबाजी में उस पर भरोसा करके 20-30 लाख की गाड़ी में हवा भरवा लेते हो,आपकी गाड़ी के टायर में हवा आती है(30PSI से 35PSI)जो कि पंचरपुत्र भरते हैं(60PSI से 65PSI)अब आप रईसी बताते हुए अपनी दो उंगली के बीच में नोट फंसा के पूछते हो कितने हुए वो भी बड़े प्रेम से बोलता है साहब ₹20 आप ने भी अपनी पर्स में से निकालकर खुशी-खुशी उसे पैसे दिए और चल दिए,भाई साहब उसने हवा के साथ-साथ आपका ऊपर जाने का टिकट काट दिया। इसके अलावा जब आप हवा चैक कराते हैं तो वे अपनी अंगुलियों पर फिट नुकीली धातु से टायर पर छेद भी करते हैं, पकड़ा गया तो कहते हैं ये तो पंचर है। नहीं पकड़े तो आगे दूसरा पंचर वाला आपके लिए तैयार बैठा है इस तरह आपके धन और जीवन से खिलवाड़ करते हैं। 
(1)अब आप स्पीड में चले तो टर्निंग में आपकी गाड़ी स्लिप होगी अनबैलेंस होकर पलट जाएगी
(2)आप ने कही इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो वो स्लिप होकर सामने वाले से(जैसे;जानवर, मोटरसाइकिल,बस,ट्रक,कार, पुलिया,पेड़ आदि)से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी और हो सकता हैं आप बचो भी नहीं
और कभी आप ने हवा ज्यादा भरते हुए पकड़ लिया तो सामने वाला कहेगा साहब हवा ज्यादा रखने से गाड़ी एवरेज अच्छा देती है और आप उसकी बातों में आ जाते हो,आपके दिए हुए ₹20 आपकी 20 लाख की लू उतार देते हैं,आप बच गए तो हॉस्पिटल में और आपको गाड़ी ठीक करवानी है तो वो भी यही लोग ठीक करेंगे,सोचो ₹20 में कितना बड़ा षड्यंत्र हो रहा है ये लोग आपको हर रोड़ पर हर 5-10 किमी में मिल जाएंगे क्या वो पैसे कमा रहे हैं, बिल्कुल नहीं
हां,वो कमाई के साथ-साथ आपको भिखारी बनाकर मौत की नींद भी दे रहे हैं
बचो  भाई बचो इस भयानक षड्यंत्र से,अपनी गाड़ी में हमेशा 12V का पोर्टेबल टायर एयर पंप रखिए,जो आवश्यकता पड़ने पर 5 मिनट में ऑटोमेटिक हवा भर देगा वो भी जितनी आपके टायर को चाहिए आपकी गाड़ी का डिजिटल हवा का प्रेशर भी बताएगा और आपके टायर की लाइफ भी बढ़ाएगा
यदि आप 5 लाख की गाड़ी खरीद सकते हो तो फिर ₹1500 का टायर प्रेशर पंप क्यों नहीं,साथ में अगर आप ₹250 की पंचर किट भी रख लो तो फिर पंचर जेहादियों से आप अनजाने षड्यंत्र से सुरक्षित हो जाओगे। ध्यान रहे अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और ज्यादा हवा होने की वजह से इसी मौसम में ज्यादा हादसे होते हैं।(फोटो एवं आलेख साभार🙏) 

*हिंदुस्तानियों को कमाने खाने के चक्कर में भूलने की आदत है।*

*…याद है अभिनंदन? पाकिस्तान के हाथ लग गया था?*

*लेकिन पाकिस्तान की बदकिस्मती से उस समय कोई आयरन लेडी भारत की प्रधान मंत्री नहीं थी और न कोई देहाती औरत कहा जानेवाला मौन मोहन दिल्ली की गद्दी पर बैठा था…!*

*मोदी ने 9 बजे रात को पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक का समय तय कर दिया? और जैसा कि अंतरराष्ट्रीय नियम है, अपने मित्र देशों को बता दिया की अपने नागरिकों को सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर दो…!*

*यूएई के राजा और अमरीका ने मोदी को फोन करके 1 घंटे की मोहलत मांगी। एक घंटे में कांपते पैरों से पाकी सेना, विजिरेजम ने घोषणा कर दी की माई बाप हमें मारो मत, हम कुछ ही घंटो में अभिनंदन को सही सलामत आपकी सीमा तक खुद लेकर आएंगे। दुश्मन देश में घिरे एक भारतीय के लिए दुनियां को हिला देनेवाला प्रधानमंत्री हमसे वोट मांगता फिरे, यह हम भारतीयों के लिए शर्म की बात ।*