मलिक कालोनी में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने संचालिका व नाबालिग के साथ पांच लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मलिक कालोनी में एक महिला के मकान में देह व्यापार की सूचना मिली। इस पर सीओ स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में आदर्श कालोनी प्रभारी कृष्ण कुमार के साथ पुलिस फोर्स ने दबिश देकर पॉश कॉलोनी में अनैतिक कार्य करवा रही गिरोह की सरगना ममता उर्फ सीमा को दबोच लिया। इस दौरान वहां पर अल्मोड़ा निवासी नाबालिग लड़की के साथ ही तीन युवकों को भी दबोच लिया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मोहम्मद यासीन निवासी बरेली, राजू यादव, मोहित कुमार किच्छा बताया है।
बरामद लड़की की उम्र को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। उसकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच की ही है। कोतवाल तुषार बोरा ने कहा कि पकड़ी गई युवती के आयु प्रमाण पत्र हासिल किए जा रहे हैं जिससे उसकी उम्र प्रमाणित हो सके, उसके बाद ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापे के दौरान बरामद नाबालिग अल्मोड़ा की रहने वाली है। कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के बाद वह अपनी मुंह बोली बहन के पास हल्द्वानी आकर रहने लगी। उस मुंह बोली के संपर्क में आने के बाद ही वह जिस्मफरोशी के धंधे की दलदल में फंसती चली गई। उसके पिता की मौत भी उसका एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। पढ़ाई के खर्च को पूरा करने के लिए मुंह बोली बहन के झांसे में वह इस धंधे में पड़ गई।