हरीश मैखुरी
मुंबई महाराष्ट्रा की एक बुर्जुग महिला साध्वी ने बद्रीनाथ मंदिर समिति के पूर्व रावल पर छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और शादी करने के बहाने संपंत्ति हड़पने का आरोप लगाया है साथ ही महिला का कहना है कि यह मामला 1994 का है और तब से पुलिस ने उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। अपना नाम हीरन बाबुलाल सोनी बताने वाली यह साध्वी 1994 से लगातार बद्रीनाथ आती-जाती रही है।
महिला का दावा है कि तब वह जवान थी और बद्रीनाथ के तत्तकालीन रावल विष्णु नंबूदरी ने उसके न केवल छेड़छाड़ की बल्कि शादी के बहाने वह मेरी संपंत्ति भी हड़प करना चाहता था महिला का दावा है कि वह तब से लगातार चमोली पुलिस और मुंबई पुलिस से इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की बात कर रही है लेकिन पुलिस मामले में लापरवाह बनी हुई है। मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि तत्तकालीन रावल ने उनके परिजनों को भी गायब किया है। मामले में हीरन बाबुलाल सोनी ने मंदिर समिति के वर्तमान मुख्यकार्यधिकारी और रावल पर भी पुराने रावल को बचाने और खुद की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
इस मामले में चमोली पुलिस ने महिला साध्वी की तहरीर के आधार पर पूर्व रावल विष्णु नंबुदरी और बद्रीनाथ मंदिर समिति पर बजरिए मुख्यकार्यधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। लेकिन इस मामले में महिला साध्वी द्वारा बद्रीनाथ के मुख्यकार्यधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाना गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि मामला 1994 का है जबकि इनकी नियुक्ति तीन साल पहले ही हुई है।