बादल फटने से धारचूला में भूस्खलन, एक मकान क्षतिग्रस्त

जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के हाट गांव से लगभग 300 मीटर की ऊंचाई पर बादल फटने से पानी की धारा फूट पड़ी। इससे हुए भूस्खलन से हाट गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया। और पांच मकान खतरे में आ गए हैं। इन परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। धारचूला क्षेत्र में रात भर बारिश हुई थी और सुबह थम गई। बाद में धारचूला नगर से लगभग दो किमी दूर हाट गांव क्षेत्र में कुछ देर तेज बारिश हुई। ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान गांव से लगभग 300 मीटर ऊंचाई पर पहाड़ में तेज आवाज हुई और पानी की धारा फूटने लगी। पानी के साथ मलबा आने लगा गांव में कन्याल भवन मलबे की चपेट आकर ध्वस्त हो गया। इससे ग्रामीण दहशत में है।