डोईवाला में लालतप्पड़ माजरीग्रांट मुख्य हाईवे पर सुबह करीब सात बजे एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। घायलों को जौलीग्रांट व डोईवाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक व बस को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज ग्रामीण डिपो की बस देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस बीच लालतप्पड़ के पास बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना होते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लालतप्पड़ चैकी पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए थे। लालतप्पड़ पुलिस चैकी इंचार्ज भुवन पुजारी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस चालक अंकित कुमार (30) पुत्र यशवीर निवासी ग्राम शुप थाना रममला किशनपुर बीरा जिला बागपत (उप्र) और परिचालक यादवेन्द्र (25) पुत्र स्व. सेनपल मेहूवाला, अनुराग बहुगुणा (40) पुत्र रतनमणि बहुगुणा भानियावाला, श्रुति रतूड़ी (25) पुत्री दिनेश कुमार देहरादून, देवपाल (50) पुत्र मेहर ¨सह थानो को हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में भर्ती कराया गया है।
जबकि सोनिया (21) पुत्री महेंद्र सिंह राजीवनगर डोईवाला, रणवीर सिंह (49) पुत्र नागचंद विकासनगर, किरण कैंतुरा (48) पत्नी मनमोहन नथनपुर, एलएस यादव (57) पुत्र श्रवण सिंह देहरादून, मंजू (47) पत्नी अभिषेक कुमार हर्रावाला, रमन (23) पुत्र जगदीश हरिद्वार, फूलपति (42) पत्नी रामकिशन धामावाला देहरादून निवासी को डोईवाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से रणवीर ¨सह, फूलपति, एलएस यादव को डोईवाला हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी किसी भी पक्ष द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।