छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही इस बार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चैहान ने इस्तीफा दे दिया। जबकि एमकेपी और एसजीआरआर के चुनावी नतीजों ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। देहरादून के दोनों कॉलेजों में एनएसयूआई ने क्लीन स्वीप किया है।
दूसरी तरफ एबीवीपी को लगातार दो झटके लगने से यहां संगठन की गुटबाजी सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो कार्यकर्ताओं में मतभेद के चलते ही एबीवीपी ने महासचिव पद पर प्रत्याशी नहीं उतारा। उधर, चुनाव से ठीक पहले पद छोड़ने वाले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चैहान भी बुधवार को विजेताओं के साथ नजर आए। इससे पहले एनएसयूआई ने 2015 में एसजीआरआर में अध्यक्ष पद जीता था।