खटाई में पड़ सकता है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम

डा0 हरीश मैखुरी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए हर साल पैसा नहीं मिलेगा तो इस लाइन का काम ठप्प हो सकता है और इस पर खर्च होने वाली करोड़ों रुपए की धनराशि बर्बाद हो सकती है। इस 125.9 किमी0 लंबी रेलवे लाइन पर अभी तक अंतिम सर्वे निर्धारण का ही कार्य पूरा हुआ,  मार्च 2017 तक इस परियोजना पर 152 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं , जबकि 2017-2018 में इस परियोजना के लिए 280 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है, इस परियोजना को वर्ष 2027 तक पूरा होना है,  लेकिन सबसे खतरनाक पहलू ये है कि इस परियोजना के लिए प्रत्येक वर्ष के बजट में धनावंटन का प्रस्ताव है, हर साल बजट  नहीं मिलने की स्थिति में इस रेल परियोजनारद्द में रुकावट  भी आ सकती है। इस आशय की जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से डिप्टी डारेक्टर रेलवे बोर्ड ने  देवेंद्र कुमार रतूड़ी को दी है।