सरकारें बेटी पढा़ओ बेटी बचाओ का नारा तो देती है लेकिन बेटियाँ भगवान भरोसे ही रहती हैं। गोपेश्वेर बालिका इंटर कॉलेज में 800 बालिकाएं पढती हैं, लेकिन पिछले 20 साल से स्कूल बस नहीं थी। अब गरपालिका अध्यक्ष श्री संदीप रावत के प्रयासों से हंस फाउन्डेशन के श्री भोले महाराज एवम माता मंगला द्वारा जी. जी. आई. सी. गोपेशवर को सौगात के रूप में स्कूल बसें समर्पित की गयी हैं। बसों के आजाने से
दूर दराज से आने वाली छात्राओं को काफी सुविधाएं होगी ऐसा सभी छात्राओं, टीचरों एवम अभिवावकों का मानना है.
स्कूल की प्रिंसिपल ममता शाह एवं स्टाफ, विधार्थी एवम अभिवावकों द्वारा हंस फाउन्डेशन का धन्यवाद किया गया, साथ ही इस कार्य के लिए ऩगरपालिका अध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.