चमोली जनपद महाविद्यालय कर्णप्रयाग के लिए गौरवांवित करने वाले क्षण
यह हमारे लिये बहुत गौरव का विषय है।
डॉ शिवानंद नौटियाल महाविद्यालय कर्णप्रयाग के एन•सी•सी• (NCC) के कैडेट्स ने पुनः एक बार महाविद्यालय का नाम उजागर किया है।
दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कर्तव्य पथ पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग NCC के 8 कैडेट्स करेंगे प्रतिभाग। चयनित कैडेट्स के नाम इस प्रकार हैं :-
SUO Anshul Purohit
UO Prathamesh Semwal
UO Shivam Bisht
Cpl Amit Kumar
Cadet Aman singh
Cadet Abhishek Singh
Cadet Anjali
Cadet Damini
उक्त सभी कैडेट को कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल ने बधाई देते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से सभी कैडेट को बधाई और जनपद चमोली और उत्तराखंड के निवासियों को शुभकामनाएं।