उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुझाव रंग लाने लगा है : आयरलैंड में रहने वाली संगीता और महावीर का उत्तराखंड में संपन्न होगा विवाह संस्कार

आपको याद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देशभर के लोगों से आग्रह किया था कि वह विवाह संस्कार विदेश में करने की बजाय अपने देश के उत्तराखंड में जाकर करें, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उत्तराखंड में प्राकृतिक सुन्दरता के दिव्यता भी है जिसका लाभ दम्पत्ति को मिलेगा। अब प्रधानमंत्री मोदी की बात धरातल पर सच होती दिख रही है भारत के लोग भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न डेस्टिनेशनों में विवाह करने आ रहे हैं, यही नहीं अब विदेशों से भी विदेश में बसे प्रवासी भारतीय और उत्तराखंड के लोग भी अपने उत्तराखंड की परंपराओं के अनुरूप विवाह करने के लिए उत्तराखंड का रुझान कर रहे हैं ऐसा ही एक विवाह संस्कार समारोह आगामी 5 मार्च को देहरादून में संपन्न हो रहा है आयरलैंड में रहने वाली दूल्हन संगीता चमोली के छिमटा गांव की है तथा दुल्हा महाबीर टिहरी गढ़वाल के गांव के रहने वाला हैं। दोनों का परिवार देहरादून में विवाह संस्कार संपन्न करने जा रहा है। 

इस विवाह के विषय में नंदा देवी राजजात के राजगुरु भुवन नौटियाल ने बताया कि इस दंपति ने दांपत्य जीवन का शुभारंभ और विवाह संस्कार अपनी देवभूमि उत्तराखंड में करने का मन बनाया है। यह विवाह देहरादून में होगा भुवन नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातों का देश भर में प्रभाव पड़ता है मोदी ने जब उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात की थी तभी से लोगों का रुझान उत्तराखंड में विवाह संस्कार संपन्न करने की ओर बढ़ रहा है अनेक लोग त्रियुगी नारायण, औली, जागेश्वर गोचर, श्रीनगर, ऋषिकेश, हल्द्वानी, हरिद्वार देहरादून में आकर विवाह संस्कार संपन्न कर रहे हैं। इससे जहां उत्तराखंड में रोजगार के नये अवसर श्रृजित होते हैं वहीं देश विदेश का पैंसा उत्तराखंड में आ सकता है।✍️हरीश मैखुरी