✍️हरीश मैखुरी
प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी और गृहमंत्री #अमित_शाह ने आज #गुजरात #विधानसभा चुनाव में वोट दिया। दोनों नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस चुनाव पर्व में अधिकाधिक अपने मत का प्रयोग करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि आज अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से समय निकाल कर अपने प्रदेश और देश के लिए अच्छे प्रत्याशियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर है। इस अवसर का लाभ लेने हेतु प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए
गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Gujarat Election 2022) का मतदान आज पूरा हो गया है। शुरुआत में ही लोगों की भीड़ दिखी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी अहमदाबाद के रानिप में अपना वोट डाला। पीएम को निशान पब्लिक स्कूल के पोलिंग बूथ पर सुबह 9 बजे देखा गया, जहां वे कतार में लगकर अपने वोट डालने की बारी का इंतजार कर रहे थे। पीएम इसके बाद वोट करते ही सड़क पर पैदल ही निकल पड़े और लोगों को स्याही लगी उंगली दिखाई।
गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में मतदान किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि अपना वोट अवश्य डालें और अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।