राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दही चीनी खिला कर किया मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त नयी सरकार को दी शुभकामनाएं ९ जून को होने वाले शपथग्रहण समारोह हेतु अभेद्य बनी दिल्ली इसी के साथ मोदी बन गये अजेय वर्ल्ड लीडर

✍️प्रस्तुति – ✍️हरीश मैखुरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ और दस जून के लिए राजधानी में नो फ्लाई जोन घोषित किया है. शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें विद्यमान रहेंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ नौ जून को शपथ लेने के लिए तैयार हैं, इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के चाक चौबंध किए गए हैं, राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है,राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा अचूक अजेय व अभेद्य है। 

बता दें कि कल सदन में बहुमत दल का नेता चुने जाने के बाद सबसे पहले मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी, व पूर्व राष्ट्रपति राम नथका कोविंद आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद राष्ट्रपति भवन जाकर दावा प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री मोदी को दही चीन (खिला कर कर शुभकामनाएं दीं। (दही) और शर्करा (चीनी) को शुभ माना जाता है और माना जाता है कि यह सौभाग्य और समृद्धि लाता है, भारतीय परंपराओं के अनुसार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दही आपके पाचन और पेट के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, और चीनी आपको तुरंत ऊर्जा देती है। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को हमारी परंपराओं को बनाए रखते हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हुए दही और चीनी खिलाते हुए देखना सुखद है। संदेश स्पष्ट है कि आधुनिकता और सशक्तिकरण का अर्थ अपनी परंपराओं को त्यागना नहीं है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने कल नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया। 9 जून को शपथ समारोह होना है, जिसके पश्चात मोदी 3.0 की विधिवत शुरुआत होगी.

कल के समारोह में राष्ट्रपति महोदया ने मोदी जी को दही चीनी खिला कर उन्हें शुभकामनायें भी दी…. और जैसे ही यह तस्वीर सामने आई… विपक्षी लोगों के ख़ास स्थान पर जलन होना शुरू हो गई.

कोई कह रहा है कि ये भारतीय संविधान का उल्लंघन है.. कोई कह रहा है राष्ट्रपति जी ने अपनी गरिमा गिराई है.. कोई मोदी को कोस रहा है.

लेकिन सत्य यह है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है.. जैसे पुराने राष्ट्रपति भी निभाते आये हैं… आप pic-2 में देख सकते हैं, कैसे पूर्व राष्ट्रपति महोदय प्रणव मुख़र्जी जी और कोविंद जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐसे ही दही चीनी खिलाई थी… पिछले वर्ष बजट पेश करने से पहले ऐसे ही राष्ट्रपति जी ने वित्त मंत्री जी को खिलाई थी.. देखिये Pic-3 में.

दरअसल यह भारतीय परम्परा है… कोई भी अच्छा, महत्वपूर्ण या बड़ा काम करने से पहले माँ बाप अपने बच्चों को ऐसे ही दही चीनी खिलाते हैं…… ऐसे ही राष्ट्रपति हमारे देश के प्रथम नागरिक होते हैं… वह हमारे Guardian भी होते हैं.. सरकार और सेनाओं के संरक्षक भी होते हैं… ऐसा करके वह हमारी सरकार को आशीर्वाद ही दे रहे है… इससे उनके पद की गरिमा बढ़ ही रही है.

खैर यह बात उन्हें समझ नहीं आएगी.. जिनके लिए हर भारतीय या सनातनी चीज बेकार है। 

*🇮🇳NDA

*तीसरी मोदी सरकार के बारे में आपके मन में चल रही उलझनों को शांत करने वाली गणना―*

1- NDA के पास 292 सीटें हैं जिनमें से BJP की 240, TDP की 16 और नीतीश की 12 सीटें हैं।

2- सरकार बनाने के लिए 273 सीटें चाहिए।

3- अगर कभी TDP अलग हो जाती है *तो 292 (-) 16 = 276* मतलब सरकार बच जाएगी।

4- अगर कभी नीतीश अलग हो जाते हैं *तो 292 (-) 12 = 280* मतलब सरकार बच जाएगी।

5- अगर TDP और नीतीश दोनों अलग हो जाते हैं *तो कुल 28 सीटें कम हो जाएंगी 292 (-) 28 = 264* यानी सरकार बचाने के लिए 8 सीटें कम होंगी।

6- भविष्य में इन 8 सीटों की व्यवस्था *निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों को मिलाकर* पहले से ही कर ली गई है।

7- वैसे भी TDP और नीतीश का INDI गठबंधन में जाना लाभदायक नहीं है।

*कारण …1*

दोनों को अपने-अपने राज्यों में सरकार चलानी है *इसलिए केंद्र की हमेशा जरूरत पड़ेगी* नीतीश के पास तो बिहार में सरकार चलाने के लिए BJP के अलावा कोई विकल्प नहीं है *इसलिए वह फंसे हुए हैं*।

*कारण …2*

अगर नीतीश और TDP INDI गठबंधन में जाते भी हैं *तो INDI की 234 सीटों के साथ TDP और नीतीश की 28 सीटें मिलाकर भी 234 (+) 28 = 262 होती है* मतलब सरकार बनाने के लिए 10 सीटें कम होंगी *जो वे कहां से लाएंगे?*

*अंतिम कारण …3*

INDI गठबंधन बकरी की पूंछ जैसा है *कभी शांत नहीं रहेगा* और अगर रहेगा भी *तो बड़ी मुश्किल से*।

8- निर्दलीय, उद्धव, पवार, अन्य एक-एक सीट वाली पार्टियां और INDI गठबंधन की अन्य छोटी-मोटी पार्टियों के *संभावित असंतुष्ट सांसदों को मिलाकर यह आंकड़ा 10 से 50 तक हो सकता है* इस टूट-फूट को संभालने के लिए *BJP की राष्ट्रीय मशीनरी लगातार 5 साल काम करती रहेगी*।

9- चार राज्यों में नई NDA सरकारें बनने से *BJP व NDA राज्यसभा में और मजबूत हो जाएगी* मतलब तीसरी बार भी मोदी सरकार बेखौफ होकर काम करेगी *और सरकार के टूटने का कोई खतरा नहीं रहेगा*। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दही चीनी खिला कर किया मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त नयी सरकार को दी शुभकामनाएं ९ जून को होगा शपथग्रहण समारोह और इसी के साथ बन गये अजेय वर्ल्ड लीडर 🕉️🌞🔥🔱🐚

लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को एलन मस्क ने दी बधाई, भारत में टेस्ला के काम को लेकर कही ये बात..!

2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बधाई दी। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं।

टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया था।

अब तक रूस अमेरिका जर्मनी इंग्लैंड आस्ट्रेलिया बंग्लादेश नेपाल भूटान सउदी अरब दुबई जैसे सौ से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी को बधाईयाँ दे चुके हैं यानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक स्वत:स्फूर्त वर्ल्ड लीडर बन चुके हैं।