*༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻**श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*
*सुप्रभातम* *आज का पञ्चाङ्ग*
*_रविवार, ०९ जून २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*
सूर्योदय: 🌄 ०५:२७, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१३
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:३०, चन्द्रास्त: 🌜२२:१३
अयन 🌘 उत्तरायण (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🎋 ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉२०८१ ( काल)
मास 👉 ज्येष्ठ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 तृतीया (१५:४४ से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (२०:२०से पुष्य)
योग 👉वृद्धि(१७:२१ से ध्रुव)
प्रथम करण👉गर(१५:४४ तक)
द्वितीय करण 👉 वणिज(२७:५४ तक)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 कर्क (१४:१० से)
मंगल 🌟 मेष(उदित,पूर्व,मार्गी)
बुध 🌟 वृष (अस्त, पूर्व,वक्री)
गुरु 🌟 वृष(उदय,पूर्व,मार्गी)
शुक्र 🌟 वृष(अस्त,पूर्व,मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:४४
अमृत काल 👉 १७:५२ से १९:३१
रविपुष्य योग 👉 २०:२० से २९:१५
सर्वार्थसिद्धि योग 👉 २०:२० से २९:१५
रवियोग 👉 २०:२० से २९:१५
विजय मुहूर्त 👉 १४:३७ से १५:३३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१६ से १९:३६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१८ से २०:१७
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:३६
राहुकाल 👉 १७:३२ से १९:१८
राहुवास 👉 उत्तर
यमगण्ड 👉 १२:१६ से १४:०२
होमाहुति 👉 सूर्य – २०:२० से बुध
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश
भद्रावास 👉 मृत्यु – २७:५४ से
चन्द्रवास 👉 पश्चिम (उत्तर १४:०७ से)
शिववास 👉 सभा में (१५:४४ से क्रीड़ा में)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – उद्वेग २ – चर
३ – लाभ ४ – अमृत
५ – काल ६ – शुभ
७ – रोग ८ – उद्वेग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – शुभ २ – अमृत
३ – चर ४ – रोग
५ – काल ६ – लाभ
७ – उद्वेग ८ – शुभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
उत्तर-पश्चिम (पान का सेवन कर यात्रा करें)
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
महाराणा प्रताप जयन्ती, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:१७ से दोपहर १२:२६ तक आदि।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २०:२० तक जन्मे शिशुओ का नाम
पूनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चरण अनुसार क्रमशः (को, ह, ही) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (हू, हे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २७:४७ से ०५:४१
मिथुन – ०५:४१ से ०७:५६
कर्क – ०७:५६ से १०:१८
सिंह – १०:१८ से १२:३७
कन्या – १२:३७ से १४:५५
तुला – १४:५५ से १७:१६
वृश्चिक – १७:१६ से १९:३५
धनु – १९:३५ से २१:३८
मकर – २१:३८ से २३:२०
कुम्भ – २३:२० से २४:४५+
मीन – २४:४५+ से २६:०९+
मेष – २६:०९+ से २७:४३+
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
पञ्चक रहित मुहूर्त
रज पञ्चक – ०५:१५ से ०५:४१
शुभ मुहूर्त – ०५:४१ से ०७:५६
चोर पञ्चक – ०७:५६ से १०:१८
शुभ मुहूर्त – १०:१८ से १२:३७
रोग पञ्चक – १२:३७ से १४:५५
शुभ मुहूर्त – १४:५५ से १५:४४
मृत्यु पञ्चक – १५:४४ से १७:१६
अग्नि पञ्चक – १७:१६ से १९:३५
शुभ मुहूर्त – १९:३५ से २०:२०
रज पञ्चक – २०:२० से २१:३८
शुभ मुहूर्त – २१:३८ से २३:२०
चोर पञ्चक – २३:२० से २४:४५+
शुभ मुहूर्त – २४:४५+ से २६:०९+
शुभ मुहूर्त – २६:०९+ से २७:४३+
चोर पञ्चक – २७:४३+ से २९:१५+
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन व्यर्थ के कार्यो में समय नष्ट होगा जिससे अपने मूल उद्देश्य से भटक जाएंगे। आज घर के बुजुर्ग अथवा वरिष्ठ नागरिको को सलाह की अनदेखी ना करें वरना बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय में उतार चढ़ाव आएगा लेकिन फिर भी भाग्य का साथ मिलने से अन्य प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन ध्यान रहे प्रलोभन के चक्कर मे ये हाथ से निकल भी सकते है। सहकर्मी स्वार्थ सिद्धि के लिये मीठा व्यवहार करेंगे पूर्ति होने के बाद व्यवहार बदल जायेगा देख कर ही किसी की मदद करें। परिवार के सदस्य आपकी टालमटोल वाली नीति से नाराज होंगे। सर दर्द अथवा मासपेशियो में अकड़न रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन अधिकांश समय लापरवाही करेंगे। प्रातः काल यात्रा की योजना बनेगी लेकिन अकस्मात अन्य कार्य आने से निरस्त हो सकती है। आज आप अपनी कामनाओ को त्याग परिजनों की आवश्यकता पूर्ति पर अधिक ध्यान दें अन्यथा क्लेश हो सकता है। मेहनत इच्छाओं की तुलना में कम करेंगे ध्यान रहे आज की मेहनत कल किसी ना किसी प्रकार से वृद्धि कारक बनेगी। कार्य क्षेत्र पर ज्यादातर कार्य बिना बौद्विक श्रम किये सम्पन्न होंगे। जल्दबाजी में किसी से धन संबंधित वादे ना करें उधार आज भूल कर भी ना दें अन्यथा निश्चित ही डूबेगा।
सेहत में ताजगी बनी रहेगी। लोभ से बचें समय स्वतः ही लाभदायक बना है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन शुभ प्रसंग बनने से उत्साहित रहेंगे लेकिन आज अपने काम से काम रखें कही सुनी बातो पर ध्यान दिया तो किसी ना किसी से गरमा गरमी अवश्य होगी। आज पुरुषार्थ में कमी रहने पर भी धन लाभ के अवसर सुलभ होंगे लेकिन आपके प्रयास अनैतिक रूप से धन कमाने के अधिक रहेंगे मार्ग चाहे कोई भी हो लाभ अवश्य देकर जायेगा भले बाद में समस्या ही लाये। नौकरी वाले लोग अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें छोटी भूल भी माफी के लायक नही रहेगी। मध्यान के बाद भाग दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन परिणाम विपरीत ही रहेंगे। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में बिताना पसंद करेंगे। घर में थोड़ी बहुत कहा सुनी होगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज भी परिस्थितिया संध्या तक विषम रहेंगी इसके बाद ही थोड़ी राहत अनुभव करेंगे। दिन का आरंभ बेचैनी भरा रहेगा हानि का भय रहने से जल्दी किसी कार्य को करने का मन नही करेगा। घर मे भी कुछ ना कुछ समस्या बनी रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज जोखिम लेने से बचें संतोषी वृति अपनाए बड़ी हानि से बचेंगे। सहकर्मी सामने से हितैषी बनेंगे लेकिन पीछे से गड़बड़ कर सकते है। धन की आमाद सामान्य रहेगी फिर भी उधारी के कारण हाथ मे रुकेगा नही। ज्यादा भगदौड़ करने से बचें कल से परिस्थिति अनुकूल बनने लगेगी। परिवार रिश्तेदारी में अकस्मात दुखद घटना घटित होने की सम्भवना है। सेहत में नरमी रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आप अपने असंतोषी आचरण से खराब करेंगे। परिस्थितियां अधिकांश समय आपके निर्णय के विपरीत रहेंगी। अपने काम निकालने की कला से आवश्यकता अनुसार लाभ बना लेंगे लेकिन आज किसी भी प्रकार का सुख आपको संतोष नही दे सकेगा। कार्य व्यवसाय की उलझनों के कारण मानसिक रूप से चिड़चिड़े रहेंगे किसी की गलती का गुस्सा अन्य के ऊपर उतारने पर सम्मान में कमी आएगी। आज आपकी प्रवृति बैठकर कार्य करने की रहेगी लेकिन धन लाभ चाहते हैं तो अधिक परिश्रम करना ही पड़ेगा तभी कल से इसका लाभ उठा सकेंगे। पुरानी बात याद आने पर मानसिक रूप से अशान्त और ग्लानि अनुभव करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उठा पटक वाला रहेगा आज आप जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे उसे छोड़ कोई अन्य काम लाभ दिलाएगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वरना हाथ लगे लाभ से वंचित रह जाएंगे। व्यवसायी वर्ग कुछ समय के लिये निराशा में आकर घाटे में सौदे करने का विचार बनाएंगे लेकिन थोड़ा धैर्य रखें संध्या के समय स्थिति बदलने पर ज्यादा लाभ मिल सकता है। महिलाओं के विचार पल पल में बदलेंगे जिससे कार्य सफलता संदिग्ध रहेगी। नौकरी वाले लोगो को परिश्रम का फल किसी ना किसी रूप में अवश्य मिलेगा। सेहत कुछ समय के लिये गड़बड़ होगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपमे धार्मिक भावनाओं का उदय होगा। दैनिक कार्यो से समय निकाल पूजा पाठ धार्मिक यात्रा के लिये उपस्थित रहेंगे। परोपकार की भावना भी रहेगी लेकिन जहां स्वार्थ दिखेगा वही दिखावे के लिये दान पुण्य करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा व्यवसाय नही रहेगा लेदेकर लाभ कमाने की नीति अपनाएंगे इससे लाभ तो तुरंत हो जाएगा लेकिन बाद में अफसोस भी होगा। सहकर्मियों अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से नोक झोंक होगी व्यर्थ के विवादों से बचें अन्यथा अपने हित साधने भारी पड़ेंगे। घर मे आंशिक शांति रहेगी कुछ काम बताने पर परिजन उग्र होंगे। सेहत में आज स्थिरता रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन भी आपको स्वास्थ्य एवं अन्य घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। दिन के आरंभिक और अंतिम भाग को छोड़ शेष में मानसिक उलझने लगी रहेंगी। नौकरी अथवा व्यवसाय में भी सफलता हाथ आते आते निकल जायेगी। आज जिस कार्य को करने से दूर भागेंगे परिस्थितिवश उसी को करना पडेगा। धन प्राप्ति के लिये किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी उसके बाद भी परिणाम आशाजनक नही मिलेंगे। संध्या बाद से उलझनों में कमी आने लगेगी महत्त्वपूर्ण कार्य कल तक कि लिये टालने के प्रयास करें। परिवार में एक दूसरे का सहयोग करने से ही तालमेल बन सकता है। कठोर वाणी एवं यात्रा से भी बचें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको परिश्रम का फल ना मिलने से गुस्सा आएगा। दिन का प्रथम हिस्सा तो शांति से व्यतीत करेंगे लेकिन इसके बाद कि दिनचार्य व्यर्थ की भागदौड़ वाली रहेगी। अनचाहे कार्यो में समय खराब होगा। आज मन मे अहम की भावना रहने के कारण किसी का मार्गदर्शन भी नही लेंगे। कार्य व्यवसाय से जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी तभी कुछ ना कुछ व्यवधान आएगा। उधार के व्यावहार आज सीमित रखें अन्यथा धन संबंधित उलझनों में पढ़ेंगे। परिवार में भी किसी से आर्थिक कारणों को लेकर खींच तान संभव है महिलाए आवश्यकता पड़ने पर ही बोलें। रक्त पित्त दोष सेहत को प्रभावित करेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा कभी प्रसन्न तो कभी उत्साहहीनता बनेगी। व्यवसायी वर्ग आज प्रातः काल से ही धन की उगाही को लेकर चिंतित रहेंगे जोर जबरदस्ती से बचें अन्यथा नई समस्या बन सकती है। कार्य व्यवसाय में आज मंदी का सामना करना पड़ेगा पूर्व नियोजित कार्योंसे ही अल्प धन लाभ होगा। कार्य विस्तार की योजना फिलहाल स्थगित करें निवेश करने से भी बचें आगे हानि के योग बन रहे है। परिवार में किसी के उद्दंड व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक खराब होगा परिजनों में धर्य की कमी रहेगी विवेकी व्यवहार अपनाए। सेहत संध्या बाद खराब हो सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा जो लोग आपसे नजदीकी बनाये हुए है वो आपकी बेतुकी बातो से दूरी बना सकते है। आज दिनचर्या को सामान्य रखने के लिये विवेकी व्यवहार की अधिक आवश्यकता है विशेष कर विपरीत लिंगीय से बात करते समय अधिक सावधान रहें लोग आपकी गलतियां पकड़ेंगे जिनका प्रयोग समय आने पर कर आपकी परेशानि में डालेंगे। धन लाभ की संभावना दिन भर लगी रहेगी परन्तु प्राप्ति के समय अचानक कुछ ना कुछ बाधा आएगी। खर्च की तुलना में धन की आमद कम ही रहेगी। परिजनों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा काम करें। शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका उद्दंड व्यवहार हस्ते हुए इंसान को रुला देगा। स्वभाव में कठोरता एवं रूखापन आपसी संबंधों को तो खराब करेगा ही साथ मे धन संबंधित उलझने भी बढ़ाएगा। जो व्यक्ति आपकी सहायता के लिये पहले तैयार था वह अचानक पीठ दिखायेगा। कार्य क्षेत्र अपर भी धन का अभाव महत्त्वपूर्ण कर्यो को अधूरा रखेगा। उधारी वालो से अतिरिक्त परेशानी होगी। आज आपका मन सरल एवं सात्विक कार्यो को छोड़ अनर्गल प्रवृतियों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाएगा। नौकरी वाले लोग छोटी सी बात पर सहकर्मी अथवा अन्य व्यक्ति से भिड़ेंगे व्यवहार में नरमी लाये अन्यथा मान हानि के प्रबल योग बन रहे है। स्वास्थ्य में कुछ ना कुछ विकार लगा रहेगा।
*𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫𖥫*
🙏🙏🙏🎊🚩🎊🙏🙏🙏
. *फिर वही रंग*
*वहीं*
*तेवर !!💪*
*ना हम हारे थे और ना ही हारे हैं:- मोदी !!🚩*
*जहां कम वहां हम:- प्रधानमंत्री !!*
*जो हमने 10 साल में काम किया हूं वो तो सिर्फ ट्रेलर है:- PM मोदी !!*
*हम कल भी NDA थे आज भी NDA है और कल भी रहेंगे:- प्रधानमंत्री !!*
_*इंडी गठबंधन अब सबसे तेज गति से गर्त में डूबेगा:- PM मोदी !!*_
_*तीन चुनाव के बाद भी कांग्रेस100 तक नहीं पहुंच पाई:- पीएम !!*_
_*कांग्रेस ने जनता को आंखों में धूल झोंकी है:- मोदी !!*_
_*EVM जिंदा है या मर गया..?*_
_*क्योंकि ये लोग तय करके बैठे थे और शाम आते-आते EVM ने उसे चुप कर दिया:- प्रधानमंत्री !!*_
_*मैं राजनीति में पिछले 40 सालों से हूं और भारत को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले सिर्फ मोदी जी ही है, और इसका*_
_*श्रेय में मोदी जी को देता हूं, उनकी वजह से आज भारत पूरी दुनिया में नाम रौशन किया है:- चंद्राबाबू नायडू !!*_
_*ना इधर ना उधर नीतीश वही, मोदी जिधर:- नीतीश !!*_
_*9 जून शाम 6:30 बजे*_
_*🎊🎉राजतिलक🎉🎊*_
_*भारत माता कि जय !!🚩*_
_*जय जय श्रीराम !!🚩🙏*_
🛕🛕🛕🛕🚩🛕🛕🛕🛕
20 रुपये के गोलगप्पे खाने वाले तीन बार पानी लेते है फिर पापड़ी मांगते हैं , 10 रु वालीआइस क्रीम के कप का ढक्कन भी चाट जाते हैं लेकिन किसी की बेटी या बेटे की शादी में इतना खाना वेस्ट करते हो कुछ तो सोचो मतलबी इंसान ।भोजन भूख के अनुरूप लें ईच्छा के अनुसार नहीं । इच्छायें अन्नंत हैं उनकी कोई सीमा नहीं
उतना ही लो थाली में
व्यर्थ न जाए नाली में 🙏🙏
*पेंशनभोगियों के लिए कोई आयकर नहीं!*
क्या आप जानते हैं क्यों?*सभी सेवानिवृत्त सदस्य*
कृपया एक आंदोलन शुरू करें* –
★ प्रत्येक सेवानिवृत्त व्यक्ति
सरकार या विभाग में 30 से 36 वर्ष की सेवा करने के बाद, जहाँ उसने काम किया है, लागू और पात्र योजनाओं के अनुसार पेंशन का हकदार है। सेवा के दौरान, वह अनजाने में अपने वेतन से कुछ अंश ऐसी पेंशन के लिए जमा करता है।
◆ इस प्रकार वेतन पेंशन से अलग है। इसलिए *वेतन* *आय* के अंतर्गत आता है जबकि *पेंशन* आय के अंतर्गत नहीं आता है। पेंशन कुछ और नहीं बल्कि कर्मचारियों की वास्तविक और काल्पनिक बचत है जो *नियोक्ता* के नियंत्रण में सुरक्षित है, न कि नया वेतन।
■■ इसलिए वेतन आयकर के लिए उत्तरदायी है, लेकिन पेंशन आयकर के लिए उत्तरदायी नहीं है। ✔ सेवानिवृत्ति के बाद उसे इतने वर्षों तक सेवा करने के कारण जीवनयापन के लिए पेंशन के रूप में पेंशन दी जाती है। ● यहां सवाल उठता है कि पेंशन पर आयकर क्यों लगाया जाता है। यह किसी सेवा या काम से होने वाली आय नहीं है। यह केवल विभाग द्वारा उन कर्मचारियों को दिया जाने वाला आस्थगित वेतन है, जिन्होंने इतने वर्षों तक विभाग में सेवा की है। फिर आयकर क्यों? ❓ 🎤अपनी आवाज उठाएं और इसे सरकार तक पहुंचाएं। पेंशन पर आयकर लगाना बंद किया जाए। जब सांसदों और विधायकों की पेंशन पर कर नहीं लगता तो हमारी पेंशन पर कर क्यों लगता है? 👴🏼 इस संदेश को अपने 20 मित्रों तक पहुंचाएं और अनुरोध करें कि वे इसे आगे भी पहुंचाएं ताकि पेंशनभोगी समुदाय और नागरिक समाज को सच्चाई पता चले। ✍️ आर.एस. वर्मा, आईएएस (सेवानिवृत्त) अध्यक्ष सरकारी अखिल भारतीयपेंशनभोगी कल्याण संघ, ********†*******************
*भारत का 2024 का आम चुनाव आम नहीं था बल्कि बहुत जटिल था : राष्ट्रवादी एवं हिंदुत्ववादी शक्ति की प्रतिनिधि मोदी सरकार को हटाने के लिये विपक्षी गठबंधन अकेला नहीं था (With positive note:)*
चुनावी गणित की जटिलताएँ और कठोर सत्य:
2014*l : 31% वोट शेयर के साथ 282 सीटें
2019 : 37% वोट शेयर के साथ 303 सीटें
2024 : 39% वोट शेयर के साथ 245 सीटें
चुनाव भाजपा और विपक्षी गठबंधन के बीच नहीं था।
– अल जजीरा, NYT, WSJ, BBC
– अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी NGO और संगठन
– जॉर्ज सोरोस और उनके सभी सहयोगी।
– फोर्ड फाउंडेशन, ओमिडयार, रोथ्सचाइल्ड, नामति, एनईडी
– यूएसए, यूके, कनाडा और चीन द्वारा वित्तपोषित डीप स्टेट
– वायर, ऑल्ट, स्क्रॉल, टीएनएम, मकतूब, न्यूज़लॉन्ड्री, न्यूज़क्लिक
– ध्रुव राठी, रवीश कुमार, अभिसार, अंजुम, राणा अय्यूब, सबा, साक्षी जोशी, श्रीनिवासन, निधि, वरदराजन आदि।
– सभी इस्लामी संगठन और कट्टरपंथी मौलाना
– सभी मिशनरी
– बड़ी फार्मा लॉबी, फाइजर और अमेरिकन आर्म्स लॉबी
– वामपंथी बॉलीवुड
– एचटी, टीओआई, डीबी, नेशनल हेराल्ड
– जेएनयू, एएमयू, आइसा, एनएसयूआई, एसडीपी
– एसएफजे, बीके, खालिस्तानी
– आईएसआई, पीएलए, सीआईए
यह कभी न भूलें कि 2024 का लोकसभा चुनाव कभी भी भाजपा बनाम कांग्रेस या इंडी गठबंधन नहीं था, बल्कि ये सभी तत्व थे।
पिछले 10 सालों से ये सभी पीएम मोदी को हटाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
तमाम कोशिशों, योजनाओं, रणनीतियों और अरबों डॉलर के फंड के बावजूद,39% हिंदू मतदाताओं ने उन्हें उनकी नापाक योजना में सफल नहीं होने दिया।)
इन दिनों एक नरेटिव चल रहा है भाजपा के साथ हिन्दुओं ने गद्दारी की, हमारा मानना है कि इस 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास जो भी वोट है केवल और केवल हिन्दूओं का वोट है। सैक्युलर दल बामपंथी गिरोह, मीम भीम एकता वाले और ओवैसी तो घोषित रूप से भाजपा के विरूद्ध कार्य कर रहे थे। इनमें से एक दल की ओर से तो वोट के बदले घूस के रूप में एक लाख का गारंटी कार्ड भी बांटे जा रहे थे, विदेशी मीडिया और डीप स्टेट भी मोदी सरकार को हराने में लगा था। तो फिर भाजपा को वोट किसके मिले! राष्ट्रवादी हिन्दुओं के नहीं तो किसके! उत्तर है केवल और केवल भारत के राष्ट्रवादी हिन्दुओं के। इसलिए भाजपा को अब अपने मध्यम वर्ग पर भी फोकस करना चाहिए जो केवल हिन्दुत्व और हिन्दुस्तान के लिए भाजपा को वोट करते हैं। देश में मुसलमानों के हजारों गांव हैं जहां भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास हर घर नल और जल उज्ज्वला योजना किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि सभी सुविधाएं दी लेकिन वहां भी भाजपा को वोट अपेक्षाकृत वोट नहीं पड़ा है। मध्य प्रदेश इंदौर का एक क्षेत्र है वहां कोई सैक्युलर प्रत्याशी नहीं था तो हजारों मुसलमानों ने ईवीएम पर नोटा दबाया। उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक गांव में एक मुस्लिम गांव है जहां भाजपा ने पांच सौ घर दिए लेकिन वहां के ईवीएम में भाजपा को शून्य वोट मिले। जयपुर में मुस्लिम बहुल 22 पोलिंग बूथों पर भाजपा को केवल 13 वोट मिले जबकि वहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में 573 सदस्य हैं। स्पष्ट है कि मुस्लिम भाजपा में सम्मिलित होते हैं पार्टी पर होल्ड करने के लिए लेकिन ९९% वोट मजहबी समीकरण पर भाजपा के विरूद्ध करते हैं। ये बात भाजपा के साथ ही मोदी भी जानते हैं इसीलिए मोदी ने एक रैली में वोट जिहाद का उल्लेख भी किया। सैक्युलर और बामपंथी इस समय मौलानाओं से भी खतरनाक रुप से भाजपा का विरोध कर रहे थे तो फिर भाजपा को वोट किसने दिया? उत्तर है हासिल पाये हिन्दू। अब एक गहरी बात भाजपा को भले सांसद पहले से 37 कम मिले लेकिन कुल वोट पिछली बार से 80 लाख अधिक मिले हैं ✍️हरीश मैखुरी