संदीप
विश्व प्रसिद्व हिमक्रीडा केन्द्र औली (चमोली) में जिला प्रशासन ने विंटर गेम्स के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जीएमवीएन औली में जिला प्रशासन के संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्त करने के निर्देश दिये। विदित हो कि आगामी 15 से 21 जनवरी तक औली में अन्तराष्ट्रीय एफआईएस रेस का आयोजन प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने विटंर गेम्स के आयोजन को लेकर गठित समितियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ यथासमय कार्य पूरा करने तथा गेम्स के दौरान जोशीमठ एवं आॅली में सभी व्यवस्थाऐं चाक-चैबन्द रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को सभी उप समितियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करते हुए शीघ्र विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। गेम्स के दौरान आवासीय एवं भोजन व्यवस्था हेतु जीएमवीएन को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। खिलाडियों के ठहरने और चैपियनशिप शुरू होने से पहले स्कीइंग उपकरणों की मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश जीएमवीएन को दिये। जल निगम एवं जल संस्थान को जीएमवीएन, पर्यटक आवास गृह के साथ ही औली के सभी होटलों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस एवं तहसील प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये। लोनिवि को जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए स्नोकटर मशीन की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में कार्निवाल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है और इसमें स्थानीय कलाकारों व सांस्कृतिक दलों की सहभागिता आवश्यक है।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने औली हिमक्रीडा केन्द्र का मौका मुआयना कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। औली में पहले से मौजूद उपकरण, पम्प हाउस, स्नो मैकिंग मशीन, मोबाइल गन्स, हस्की ग्रूमर, एवरेस्ट ग्रूमर, स्नो स्कूटर, स्नो बीटर, पोमा स्की लिफ्ट मशीन एवं पानी की झील का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही रोपवे, चियर लिफ्ट, स्की लिफ्ट आदि के सुरक्षा प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु जीएमवीएन को निर्देशित किया गया।