पीपल के पत्ते से व्यक्ति के कई प्रकार के दोष हो सकते हैं दूर

हिंदू धर्म का मानना है कि पीपल के वृक्ष में देवी देवताओं का निवास स्थान होता है, इसलिए हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है और माना जाता है कि इससे व्यक्ति के कई प्रकार के दोष दूर हो सकते हैं। आपको बता दें की हिंदू धर्म ही नहीं वैज्ञानिकों के अनुसार भी पीपल का वृक्ष कई प्रकार से उपयोगी है। विज्ञान के अनुसार पीपल का वृक्ष लगातार 24 घंटे तक ऑक्सीजन देता है, जबकि अन्य वृक्ष 12 घंटे ही देते हैं। आयुर्वेद में भी पीपल के वृक्ष से कई प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि पीपल का वृक्ष हमारे लिए किस प्रकार बीमारियों में लाभदायक है।

किसी व्यक्ति को दिल की बीमारी है या वह शरीर से कमजोर है ऐसे व्यक्ति को पीपल की 15 से 20 कच्ची हरी कोपले गरम पानी में उबालने है व पानी को तब तक उबालना है जब तक वह एक गिलास से एक तिहाई न रह जाए, फिर वह पानी ठंडा करके व्यक्ति को दिन में तीन बार छानकर पिलाना है।

कई बार सर्दियों में मौसम बदलने के दौरान मौसमी बीमारी हो जाते हैं, जैसे सर्दी, जुखाम या हल्के बुखार, खांसी अधिक इन को दूर करने के लिए भी पीपल का इस्तेमाल काफी लाभदायक होता है। ऐसे में आप को पीपल के कच्चे पत्तों को लगभग 5 पत्तों को दूध में उबालना है। अच्छी तरह से उबालने के बाद इसमें स्वादानुसार चीनी मिलाकर दिन में दो बार इसका सेवन करना है।

किसी व्यक्ति को पीलिया हो जाता है और काफी दवाइयां लेने के बाद भी ठीक नहीं हो पाता है, तो भी पीपल के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पीपल के पत्तों का रस निकालना है फिर इसमें कुछ मात्रा में मिश्री मिलानी है फिर दिन में 3 बार पीलिया के मरीज को इसका सेवन करवाना है, इससे कुछ रोज के अंदर ही पीलिया के मरीज को काफी लाभ पहुंचेगा।

किसी व्यक्ति को पायरिया या मुंह से दुर्गंध आने की समस्या है, तो फिर पीपल का पेड़ उसके लिए काफी लाभदायक है या तो आप पिपल की दातुन कर सकते हैं या फिर 20 ग्राम पीपल की छाल थोड़ा कथा और 4 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर मंजन तैयार कर सकते हैं व इससे भी अपने दांतो की सफाई कर सकते हैं। इससे आपके दांत सफेद और चमकदार हो जाएंगे।

दोस्तों अगर आपको हमारी खबर अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर कीजिए।