हरीश मैखुरी
उत्तराखंड विधानसभा अध्य्क्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने आज राजधानी क्षेत्र भराड़ीसैंण पहुंच कर आगामी 7 दिसम्बर से यहां प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है इसलिए ठण्ड से बचने के इंतजाम भी पूरे करने होंगे। उन्होंने नवनिर्मित विधान सभा भवन का भी निरीक्षण किया। उनके साथ उनके साथ क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी सहित मंत्री का स्टाफ भी मौजूद रहे यहां चमोली जिला प्रशासन ने भी विधानसभा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और संसदीय कार्य मंत्री से निर्देश प्राप्त किए।
Harish makhuri
Uttarakhand Assembly Speaker Prem Chandra Agarwal and Affairs Minister Prakash Pant reviewed the preparations for the proposed assembly session from December 7 after reaching the capital region. He instructed them to complete all the arrangements during the assembly session, taking the meeting of the officials in the fodder scam, and said that the session is being held in the winter season and therefore the arrangements for avoiding the cold will also be met. He also inspected the newly constructed Legislative Assembly Building. The minister’s staff, along with regional MLA Surendra Singh Nagi, were present along with him, Chamoli district administration also received instructions from the Speaker Umesh Agarwal and the Minister of Parliamentary Affairs.