शनिवार को दून पहुंचकर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (गुत्थी) ने अपने लाइव कार्यक्रम से दर्शकों को खूब गुदगुदया। गुत्थी की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति पर दर्शक लोटपोट हुए। इसके अलावा पंजाबी सिंगर अल्फाज, बाल कलाकार पार्थ और टीवी कलाकार फराह लखनी ने भी प्रस्तुति दी। शनिवार को मसूरी रोड स्थित फुटफिल गार्डन में द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट शो आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि काबीना मंत्री प्रकाश पंत और भाजपा प्रदेशअध्यक्ष अजय भट्ट रहे। इसके बाद दो चरणों में आयोजित शो में दर्शकों को एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिली। पहले चरण में शाम सात बजे देहरादून के रिहा बंद ने मैं प्रेम का प्याला, अफगान जलेबी, दमदम मस्त कलंदर और छूकर मेरे मन को गीतों पर सुन्दर गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद सुनील ग्रोवर ने गुत्थी का रोल अदा कर सभी को लोटपोट कर दिया।
उनके साथ मंच पर पंजाबी सिंगर अल्फाज ने गीतों के जरिए और बेस्ट ड्रामेबाज पार्थ ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। अल्फाज ने हाय मेरा दिल, यार बथेरे, बर्थडे बैश, कले रैण दे, सुपरमैन, रात जश्न दी आदि गीत गाये। द कबीर कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अमिता राय, द कबीर कंपनी के डायरेक्टर सम्राट कुमार राय, द कबीर कंपनी की डायरेक्टर दीक्षा राय, शहर के कई गणमान्य लोग, प्रशंसक व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मेडी नाइट विद सुनील ग्रोवर में शो शुरु होने से पहले ही प्रांगण पूरी तरह दर्शकों से भर गया। सुनील ग्रोवर के प्रशंसक प्रांगण के अलावा मैं रोड पर भी काफी संख्या में रहे। सुनील ग्रोवर के मंच पर आते ही दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट से स्वागत किया। इसके बाद सुनील ग्रोवर (गुत्थी ) ने गढ़वाली गीत बेडू पाको बारामास पर सुन्दर नृत्य किया। उन्होंने मुख्य अतिथि प्रकाश पंत से कहा कि सीट पर नेताजी बैठे हैं उन्हें भी जगह दे दो। कहा कि देहरादून उन्हें बहुत अच्छा लगा। यहां की मीठी मीठी हवा आनन्द और तरोताजा करती है। यहां किसी से एड्रेस पूछो तो कहता है कि ऊपर जाओ और नीचे जाओ। यहां के पहाड़ काफी सुंदर है। खासतौर पर मसूरी बहुत ही अच्छा है।
मित्रों अगर आपको हमारी खबर अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर कीजिए और आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए हमें लाइक करना ना भूलें। www.breakinguttarakhand.com