उत्तराखंड आकर मन प्रसन्न हो जाता है यहां से अब दिल्ली दूर नहीं, जनता गुड गवर्नेस के लिए वोट देती है मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत संसार की तीसरी इकोनॉमी बनेगा–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में देवभूमि से अपने जुड़ाव की ऐसी कविता सुनाई कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कहा उत्तराखंड से अब दिल्ली दूर नहीं 

Pm मोदी के अभिभाषण के अंश 

उत्तराखंड आकर मेरा मन धन्य हो जाता है

जनता गुड गवर्नेंस के लिए वोट देती है

विकसित भारत का निर्माण हर देशवासी का दायित्व है

उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार है और डबल इंजन सरकार का डबल प्रयास हर तरफ दिख रहा है

यहां की सरकार बेहतर काम कर रही है

हेली टैक्सी सेवा यहां शुरू हो रही है। 

सरकार के लगातार प्रयास इन्वेस्टरो के लिया मौका है की यहां इन्वेस्ट करें

हम सीमावर्ती क्षेत्र को वंचित नहीं विकसित बना रहे हैं

टूरिज्म सेक्टर में उत्तराखंड थीम बेस्ड टूरिज्म विकसित कर रहा है जिस क्षेत्र में यह राज्य अग्रणी भूमिका निभा रहा है

मेक इन इंडिया की तरह वेडिंग इन इंडिया का मूवमेंट भी चलाया जाना चाहिए

देश के लोगों से अपील है कि एक शादी का कार्यक्रम उत्तराखंड में आकर करे..फिर आप उत्तराखंड का विकास देखिए

मिडल क्लास में बहुत ज्यादा पोटेनसिंल है

हाउस ऑफ उत्तराखंड के माध्यम से उत्तराखंड के लोकल उत्पादों को दुनियां में पहचान मिलेगा।

आने वाले कुछ समय में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाए का हमने संकल्प लिया है

हमे उत्पाद निर्यात बढ़ाने और आयात घटाने पर काम करना होगा

भारत निवेशकों के यह महत्त्वपूर्ण समय है क्योंकि भारत, दुनियां का तीसरी सबसे बड़ी अर्थवयस्था बनने वाला है

मेरे तीसरे कार्यकाल में देश तीसरी अर्थव्यस्था बनकर रहेगा

मेरे जीवन में उत्तराखंड का विशेष योगदान है.. निवेशकों से अपील की आइए और यहां निवेश कीजिए