बुलंदशहर में सिकन्दराबाद में निकाय चुनाव में प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के दावे धराशाई हो गए जब चुनावी परिणाम आने के बाद कुछ लोगो ने अपने प्रत्याशी की जीत पर खुशियां मनाते हुए न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन सर्तक हो गया। पुलिस ने प्रत्याशी सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ 188/153 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
बताते दें कि निकाय चुनाव आने से पहले जिलाधिकारी और एसएसपी सहित आला अधिकारी जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने की बात कर रहे थे लेकिन आला अधिकारियो के दावे धराशाही हो गए। सिकन्दराबाद में एक पार्टी के प्रत्याशी के जीतने पर समर्थको ने जीत की खुशियां मनाते हुए न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वीडियो में सिकंदराबाद कोतवाली का बोर्ड भी नजर आ रहा हैं। कुछ लोगो के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिकन्दराबाद में तनाव का माहौल हो गया हैं। वहीं, एडीए प्रशासन अरविंद कुमार ने बताया कि वीडियो का परिक्षण कराया जायेगा। साथ ही अगर इस में कोई अपराध बनता हैं तो ऐसे लोगो को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी। एसपी देहात पीके तिवारी ने बताया कि सिकन्दराबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें कुछ आसमाजिक तत्व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस मामले में नवनिर्वाचित बसपा प्रत्याशी बब्बो परवीन और उनके 150 समर्थकों के खिलाफ 188ध्153बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।