शुक्रवार की देर शाम गेस्ट हाउस में चल रहे खुलेआम जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस ने धावा बोला तो दो युवकों के साथ लड़कियां इस हालत में मिली कि पुलिस की आंखे भी शर्म से झुक गई। मानव तस्कर विरोधी सेल और कलियर पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमार कार्रवाई करते सेक्स रैकेट पकड़ा है। जिसमें दो युवकों को महिलाओं सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया हैं।
मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इसी सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की प्रभारी साधना त्यागी और कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने सोहलपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में छापामारा ।
पुलिस ने गेस्ट हाउस से दो युवकों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। मानव तस्कर विरोधी सेल प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि अमजद निवासी बेलड़ा और शौकीन निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर सहित पकड़ी गई दो महिलाओं के खिलाफ देहव्यापार का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इससे पहले भी कलियर के गेस्ट हाउस में देहव्यापार के कई मामले सामने आ चुके है। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि गेस्ट हाउस का रजिस्टर कब्जे लिया गया है। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस को सीज करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।