अग्निपथ योजना पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा ‘लीक पर ही रह जायेंगे तो नयी चुनौतियों से कैसे लड़ेंगे! अफगानिस्तान में बचे हुए सिखों एवं हिंदुओं को भारत की ओर से इमरजेंसी वीजा जारी!

🔎👁️🔍 *राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवाल को कहा कि कल की तैयारी के लिए परिवर्तन आवश्यक है।* राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की मांग 22-25 साल से लंबित थी। जो करते रहे हैं वही करते रहेंगे तो सुरक्षित नहीं रहेंगे। राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी होने की वजह से यह फैसला रुका हुआ था। भविष्य की जरूरत को देखते हुए फैसले लेने ही पड़ते हैं यदि सरकार में राष्ट्रीय हितों के प्रति ईमानदारी हो ना कि अपने बोट बैंक बढ़ाने चाहे फैसले राष्ट्र को कमजोर कर रहे हों। केवल *बोट बैंक* को देखकर जो सरकारें निर्णय लेती रहती हैं उनका हाल श्रीलंका, पाकिस्तान, आदि देशों की तरह होता है।

एनएसए ने कहा कि भारत के चारों तरफ माहौल तेजी से बदल रहा है। हालात को देखते हुए संरचना में बदलाव करना होगा। रक्षा क्षेत्र के हर स्तर पर सुधार हो रहा है। सेना की आधुनिकता के लिए सरकार नए हथियार खरीद रही है। हमें अपनी सेना को विश्व स्तरीय सेना बनाना है।

#AgnipathScheme #NSA #AjitDoval

 

अफगानिस्तान में बचे हुए सिर्फ 100 सिख और 11 हिंदुओं को भारत सरकार ने इमरजेंसी वीजा जारी किया है.. वह आज रात या कल तक भारत आ जाएंगे

और इस तरह से अफगानिस्तान में अब एक भी हिंदू या एक भी सिख नहीं बचेगा ..जबकि मात्र 10 साल पहले तक अफगानिस्तान में 17% सिख और 5% हिंदू रहते थे

और 50 साल पहले तो अफगानिस्तान में 30% सिख और 20% हिंदू रहते थे

और सिर्फ 10 सालों बाद अफगानिस्तान सम्पूर्ण हिंदू और सिख विहीन हो गया

यह जो मैं बार-बार चेतावनी देता हूं एक वक्त आएगा जब भारत में भी हिंदू बेचारा बन जाएगा तब शायद लोग विश्वास नहीं करते लेकिन यह एक कड़वा सत्य है जो हमें स्वीकार करना होगा शायद तीन पीढ़ी सुख की जिंदगी भारत में जी सके

उसके बाद चौथी पीढ़ी को भारत में सुख नहीं मिलेगा

और हां अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों में बहुत से लिबरल और सेकुलर भी होंगे उन्हें भी अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा