मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार के जबकि डाॅ धनसिंह रावत बने चमोली और अल्मोड़ा के प्रभारी जनपद स्तरीय कार्यों में आयेगी तेजी

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार के जबकि डाॅ धनसिंह रावत बने चमोली और अल्मोड़ा के प्रभारी जनपद स्तरीय कार्यों में आयेगी तेजी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार बांट दिया है। मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए जाने के बाद अब शीघ्र ही मंत्री जनपदों के भ्रमण पर दिखेंगे। इससे जहां एक तरफ जिलों में जिला योजना समिति की बैठक हो पाएगी, वहीं दूसरी ओर मंत्रियों के जिलों में प्रवास होने से योजनाओं की समीक्षा भी हो पाएगी।

इसके साथ ही मंत्री कार्यकर्ताओं के बीच भी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी है।इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी दी गई है।कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को देहरादून का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास को पिथौरागढ़ एवं पौड़ी का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जबकि सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।