एटीएम मशीन से अपने आप कटे पैसे, लोगों ने मचाया हंगामा

मंगलवार देर शाम नई दिल्ली में कालकाजी डीडीए फ्लैट स्थित उस समय हड़कंप मच गया, जब लोग एटीएम मशीन से पैसे निकालते ही लोगों के अकाउंट से अपने आप लगातार पैसे कटने लगे। बताया जा रहा है कि करीब पांच से छह लोगों के लगातार पैसे कटे। उसके बाद लोग एटीएम मशीन पर आकर हंगामा करने लगे। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच दोनों एटीएम को बंद कराया। पीड़ितो ने भी अपने अपने अकाउंट तुरंत कस्टमर केयर में फोन कर बंद कराया। फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार कालकाजी थाने में इस बाबत अबतक 20 से 25 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। कालकाजी डीडीए फ्लैट जे वन 44 में रहने वाले एरिक्स की पत्नी और बेटी रूचिता डीडीए फ्लैट जे वन 45 स्थित एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के एटीएम से 11 दिसम्बर की शाम को पैसे निकाले थे। रात करीब साढ़े 11 बजे से लेकर 12 बजे के बीच दोनों के अकाउंट से लगातार पैसे कटने लगे। एरिक्स की पत्नी और उनकी बेटी रूचिका जबतक अकाउंट से बंद करातीं, तब तक उनके अकाउंट से 76 हजार और 25 हजार रुपए कट गए थे।

उनके मोबाइल पर मैसेज में पता अंधेरी मुम्बई का बता रहा था। ऐसी ही और कई लोगों ने दो दिन के अंदर शिकायत दर्ज कराई है,जिनके अकाउंट से पैसे कटे हैं। मामला उस वक्त बढ़ा जब डीडीए फ्लैट में रहने वाले विपिन मंगलवार शाम करीब 7रू42 बजे एटीएम से तीन हजार रुपए निकाल अपने कमरे में गए,तो देखा कि उनके अकाउंट से दो बार में करीब आठ हजार रुपए कट गए। वह तुरंत एटीएम पर वापस आए और सारे पैसे निकाल लिया। इस दौरान कई लोग वहां पर पहुंचे, जिन्होंने दोनों एटीएम से पैसे निकाले थे।