कर्णप्रयाग में चार दिवसीय वैसाखी मेले का विधायक अनिल नौटियाल ने किया शुभारम्भ कहा हमारी सरकार सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

कर्णप्रयाग में चार दिवसीय बैशाखी सांस्कृतिक , पर्यटन एवं विकास मेले का आज से शुभारम्भ हो गया है । कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया । विधायक अनिल नौटियाल ने कहा मेले हमारी संस्कृति व परम्परा की पहचान है । मेलो के संरक्षण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर बद्रीश कीर्ति संस्कृत विद्यापीठ सिमली एवं बदरीशकीर्ति संस्कृत महाविद्यालय सिमली चमोली के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वस्ति वाचन एवं वेद की ऋचाओं का पाठ  भी किया गया। यह मेला सदियों पुराना बताया जाता है कर्णप्रयाग में महादानी कर्ण की तपस्थली कर्ण शिला एवं करण कुंड है। पुराने समय में यहां लोग स्थानीय उत्पाद उत्पादों का व्यापार करने आते थे और गांव की ध्याणी महिलाएं यहां आपस में मिलने आती थी जबकि रात्रि में यहां झूमेलो चांचड़ी एवं झोड़ा गाया जाता था।