खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 20 मरे, 150 से ज्यादा घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 20 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। एक बोगी पटरी के बगल में बने मकान में घुस गई है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दुर्घटना शाम करीब पौने 6 बजे हुई। मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंच गए हैं। इस बारे में जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 9760534054/5101 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रेल मंत्री ने कहा, निजी तौर पर मेरी नजर

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस घटना पर निजी तौर पर मेरी नजर है। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा है और राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का आदेश दिया है।’ रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सुरेश प्रभु ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मेडिकल वैन मौके के लिए निकल चुकी हैं। राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सुरेश प्रभु ने लिखा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखने को कहा है। मौके पर मौजूद सिपाही ने बताया कि 3-4 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। हादसे में हुए नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है।