उत्तरकाशी में धरासू के पास एक जेसीबी के खाई में गिरने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों किसी ठेकेदार के पास कार्यरत थे, जो सड़क निर्माण के कार्य के लिए चिन्यालीसौड़ की तरफ जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 7ः30 बजे हुआ। ब्रह्मखाल में बनाए गए ठेकेदार देवराज ठाकुर के कैंप से जेसीबी लेकर दो मजदूर चिन्यालीसौड़ की तरफ जा रहे थे। धरासू के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और जेसीबी गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू चलाकर खाई से मृतकों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अजय कुमार पूत्र अशोक निवासी नगीना जिला बिजनौर और साजन निवासी बेगमपूर चमियाल के रूप में हुई।