कोटद्वार में भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी और मोटाढाक के मध्यक्ष एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। सिडकुल ग्रोथ सेंटर स्थित केएमसी इलेक्ट्रानिक्स में कार्यरत ग्राम शिवराजपुर निवासी विजय धस्माना (19) पुत्र महिमानंद धस्माना अपने मित्र गांव के ही विकास (23) पुत्र दिनेश चंद्र के साथ बाइक पर सवार हो कंपनी की तरफ जा रहा था। बाइक विजय चला रहा था।
दुर्गापुरी-मोटाढाक के मध्य बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई व आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे जा घुसी। दुर्घटना इस कदर जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में विजय गंभीर रुप से घायल हो गया, जबकि विकास को भी काफी चोटें आई। दोनों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां उपचार के दौरान विजय की मौत हो गई।