
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में पुलिस और सेना के ज्वॉइंट ऑपरेशन में लश्कर कमांडर अबु दुजाना मारा गया है। अबु दुजाना जम्मू-कश्मीर का लश्कर प्रमुख था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। सूत्रों के हवाले से मिल रही सूचना के मुताबिक, इस मुठभेड़ में लश्कर आतंकी आरिफ भी ढेर हो गया है।
बता दें कि सुरक्षा बलों को इलाके में 2-3 आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सेना ने तड़के साढ़े चार बजे से ही हाकरीपोरा गांव को घेर रखा था। सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि पुलवामा में अबु दुजाना सहित लश्कर के तीन आतंकियों को सुरक्षा बल ने घेरा था। सूत्रों की मानें तो हारकीपोरा गांव में अब मुठभेड़ खत्म हो गई है।
शनिवार रात तोरना पोस्ट पर नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर सेना के जवानों ने गोलियां चलाईं। सोमवार को कश्मीर के बोनिता सेक्टर में सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी का शव मिला। और इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकी का शव बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक राइफल भी बरामद हुई।