(देहरादून 27 जनवरी 2018) उत्तरांचल आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उत्तराखण्ड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक जैन धर्मशाला प्रिंस चौक देहरादून की गयी।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमति सुशीला खत्री प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने की।
बैठक मे कई जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा, पौड़ी , चमोली, नैनीताल, टिहरी, देहरादून सहित कई ब्लाक अध्यक्ष बहनों ने हिस्सा लिया अपने अपने जिलों की समस्याओं पर चर्चा की सर्व सम्मति से निम्न बिंदुओं को चर्चा के बाद सरकार के समक्ष रखने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया ।
1. कई ब्लाकों का 2016 का मानदेय कटा हुआ है। जिसका सरकार द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया।
2. आँगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है ।
3. कई आँगनबाड़ी केन्द्रों के किराये का भुगतान नहीं किया गया है।
4. आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों का मानदेय बढ़ायें और नियमित सेवा के लिए सरकार आगे आये।
बैठक में पूनम कैत्यूरा, अंजू सागर, सुधा शर्मा, गीता बिषट, धीरज गौड़, मंजू डिमरी, मीरा बिषट, संगीता, ममता, प्रमिला बिषट, भगवती सिंह, राखी गुप्ता आदि आँगनबाड़ी बहनें शामिल थे।सुशीला खत्री
प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल आँगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने सभी का आभार व्यक्त किया।