राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में बंदरों और सूकरों की संख्या नियंत्रित करने और हिसंक जानवरों द्वारा की गयी मृत्यु क्षतिपूर्ति बढ़ाने के मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने सचिवालय में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 19वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बंदरों और जंगली सूअरों की समस्या को दूर करने एवं बंदरों के बंध्याकरण के लक्ष्य को दोगुना करने के साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड वाइल्ड लाइफ हेल्पलाइन का भी लोकार्पण किया। वन्यजीवों के हमले में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर राहत राशि को ₹4 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख करने का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा।

 बैठक में मानव वन्यजीव संघर्ष राहत राशि का वितरण 15 दिनों में सुनिश्चित करने, फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए बायो फेंसिंग एवं चौरासी कुटिया को तय समयावधि में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।