आज का पंचाग आपका राशि फल, ताजा खायें जंकफूड से बचें क्यों कि आपका रोग भी बहुतों का रोजगार बन गया है, हिन्दुओं को सैक्युलर बनाने के पीछे का षड्यंत्र भी समझना होगा, बिना मांगे मिली केजरीवाल की बेल के पीछे का गणित

ब्रेकिंग न्यूज़ कार्बन डेटिंग रिपोर्ट का खुलासा
काशी विश्वनाथ शिवलिंग 8000 वर्ष पुराना हैहर हर महादेव🙏🚩

 ।। *🕉️* ।।    🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩

📜««« *आज का पंचांग* »»»📜

कलियुगाब्द……………………5126

विक्रम संवत्…………………..2081

शक संवत्……………………..1946

रवि…………………………उत्तरायण

मास…………………………..बैशाख

पक्ष……………………………..शुक्ल

तिथी………………………..त्रयोदशी

संध्या 05.36 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी

सूर्योदय..प्रातः 05.44.20 पर

सूर्यास्त ..संध्या 07.03.01 पर

सूर्य राशि……………………….वृषभ

चन्द्र राशि……………………….तुला

गुरु राशि……………………….वृषभ

नक्षत्र…………………………..स्वाति

दुसरे दिन प्रातः 07.42 पर्यंत पश्चात विशाखा

योग…………………………व्यतिपात

दोप 12.26 पर्यंत पश्चात वरिघ

करण…………………………..तैतिल

संध्या 05.36 पर्यंत पश्चात गरज

ऋतु…………………….(माधव) वसंत

दिन………………………….मंगलवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-

21 मई सन 2024 ईस्वी ।

⚜️ *अभिजीत मुहूर्त* :-

दोप 11.57 से 12.49 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-

दोप 03.41 से 05.20 तक ।

☸ शुभ अंक………………..3

🔯 शुभ रंग……………….लाल

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*वृषभ* 

05:24:29 07:22:15

*मिथुन* 

07:22:15 09:35:57

*कर्क* 

09:35:57 11:52:07

*सिंह* 

11:52:07 14:03:56

*कन्या* 

14:03:56 16:14:35

*तुला* 

16:14:35 18:29:13

*वृश्चिक* 

18:29:13 20:45:23

*धनु* 

20:45:23 22:51:00

*मकर* 

22:51:00 24:38:06

*कुम्भ* 

24:38:06 26:11:39

*मीन* 

26:11:39 27:42:51

*मेष* 

27:42:51 29:24:29

🚦 *दिशाशूल* :-

उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

✡ *चौघडिया* :-

प्रात: 09.04 से 10.43 तक चंचल

प्रात: 10.43 से 12.22 तक लाभ

दोप. 12.22 से 02.01 तक अमृत

दोप. 03.40 से 05.19 तक शुभ

रात्रि 08.19 से 09.40 तक लाभ । 

📿 *आज का मंत्र* :-

।। ॐ आंजनेय नमः ।।

📯 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (षष्ठोऽध्यायः – आत्मसंयमयोग:) -*

तं विद्याद्‌दुःखसंयोग- वियोगं योगसंज्ञितम्।

स निश्चयेन योक्तव्यो योगोऽनिर्विण्णचेतसा॥६-२३॥ 

अर्थात :

जिसे जान कर दुःख रूपी संसार के संयोग से वियोग हो जाता है, उस योग नाम वाली स्थिति को जानना चाहिए। वह योग उत्साहयुक्त (धीर) चित्त से निश्चयपूर्वक करने योग्य है॥23॥ 

🍃 *आरोग्यं :*-

*शतावरी के फायदे -*

*2. अतिरिक्त वजन कम करें -*

महिलाओं में मासिक के दौरान पानी की मात्रा अधिक लेने के कारण वजन अधिक बढने लगता है। ऐसे में यदि महिलाएं शतावरी का सेवन करती है तो वो अपने वजन को कम कर सकती है।

*3. माइग्रेन -*

शतावरी की ताज़ी जड़ को लें और उसे मोटा मोटा कूट लें। अब इसका रस निकाल लें शतावरी का रस और बराबर मात्रा में तिल का रस लें और इसे पकाएं। इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से माइग्रेन जैसे सिर दर्द में लाभ मिलता है। 

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

आय बनी रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, धैर्य रखें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। भाइयों से कहासुनी हो सकती है।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। व्यापार लाभदायक रहेगा। प्रयास करें। कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार अच्‍छा चलेगा। भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। मातहतों का सहयोग मिलेगा। कर्ज की रकम चुका पाएंगे। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे। आलस्य न करें। निवेश शुभ रहेगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यापार ठीक चलेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक जीवन सुख-शांति से बीतेगा। प्रसन्नता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। वाणी पर संयम रखें। अनहोनी की आशंका रहेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। दूसरों को कार्य में हस्तक्षेप न करें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। बेवजह दौड़धूप रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई शोक समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद संभव है।

💁‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। नए काम करने की इच्छा बनेगी। प्रसन्नता रहेगी। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। मनोरंजन का वक्त मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। शत्रुओं का पराभव होगा। प्रमाद न करें।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

प्रसन्नता रहेगी। भाग्य अनुकूल है। लाभ लें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। रोजगार प्राप्ति होगी। किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा। प्रमाद न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

लाभ होगा। लाभ में कमी रह सकती है। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आलस्य न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लापरवाही न करें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें।

🏹 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

व्यापार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यवसाय में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। किसी अपने का व्यवहार दु:ख पहुंचाएगा। कानूनी समस्या हो सकती है।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

प्रसन्नता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। आय में वृद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रमाद न करें। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है।

🐠 *राशि फलादेश मीन :-*

रुके कार्यों में गति आएगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। कानूनी सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ रहेगा। थकान महसूस हो सकती है। आलस्य हावी रहेगा।

☯ *आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

हम कैसे बेवकूफ बन रहें हैं 

1. पहले हम दस रुपये किलो टमाटर खरीद कर ताज़ी चटनी खाते थे । अब हम 150 रुपये किलो का दो महीने पुराना टोमैटो सॉस खाते हैं ।

2. पहले हम एक दिन पुराना पानी भी नहीं पीते थे ,आजकल हम 20 रुपये वाली तीन महीने पुरानी बोतल पीते हैं ।

3. पहले हम सुबह शाम ताज़ा दूध पीते थे । आजकल हम पांच दिन पुराना थैली वाला दूध ताज़ा के नाम से पीते हैं । 

4. पहले हम ताज़ा जूस पीते थे अब हम 6 महीने पुराना artifical जूस real के नाम से पीते हैं 

5. पहले हम ताज़ा जलजीरा पीते थे अब हम दो महीने पुराना कोल्ड ड्रिंक 60 रुपये लीटर में पीते हैं ।

6. 500 या 700 किलो वाले काजू बादाम जो शरीर की immunity बढ़ाते हैं वह हमें महंगा लगता है लेकिन 400 वाला सड़े हुए मैदे से बना पिज़ा हमको सस्ता लगता है 

 7 . पहले हम सुबह का बना हुआ खाना शाम को भी नही खाते थे और अब हम कंपनियो की बनी बासी चीज़े बड़े चाव से खाते हैं । जबकि हम जानते हैं कि कंपनियों द्वारा बनी हुई रेडीमेड चीजों में कई तरह के केमिकल्स preservatives के खूबसूरत नाम के तले मिलाये जाते हैं ।

क्या हमारा विकास हो रहा है या विनाश । 

क्या हम अब समझदार बन रहें हैं या बेवकूफ ।हिंदुओ को समय रहते यह समझ लेना चाहिए कि 

जिस तेजी से कवर्शन हो रहा है हर महीने लाखो की संख्या में,

हिंदुओ के पास संख्या बल होगा ही नही, बिना संख्या बल के कौन राजनीतिक पार्टी /नेता आपका साथ देगा ,?

भाजपा में ,90% सेकुलर है, जिनको विचारधारा और हिंदूवादी,हिंदुत्व से कोई मतलब है नही, ये ऐसे लोग है जो अवसरवादी है,इनको बहुसंख्यक मुस्लिम,ईसाई चुनाव जितायेगे तो उन लोगो को स्पोर्ट करेगे,

फिर हिंदुओ की सुनेगा कौन ?

जिस तरह दूसरी पार्टियों के लोग आज भाजपा में आ रहे है, इसी तरह 10/20 साल बाद उल्टी गंगा बहने लगी तो जिम्मेदार कौन ?

यदि नही लिए लगातार अवतार मोदी जी,योगी जी, हेमंत विश्वा शरमा जी टी राजा जी नरोतम मिश्रा जी तेजस्वी सूर्या जी जैसे और लोग तो हिंदुओ को पूछेगा कौन ?

हिंदुओ को सुधारना और समझना है नही, वोटिंग प्रतिशत तो यही बता रहा है !

बच भी जायेगे 5% कट्टर हिंदू जो आप अपना घर द्वार,व्यापार की परवाह न कर भी जगाने में लगे है कुंभकर्णी नींद में सोए हिंदुओ को इतनी कम संख्या बल से होगा क्या ?

भ्रष्टाचारी विपक्ष को जेल भेजकर 400 पार कर भी लेंगे 2024 में तो भी नकटे, नंगे होकर विपक्ष के नेता चुनाव लडने लगे और जनता नेताओ का चुनाव बन गया तो होगा क्या ?

होना यह चाहिए कि भाजपा इस स्थिति में हो कि केवल हिंदुओ के वोट से सता में आती रहे गुजरात की तरह ये तब होगा जब हमारे छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के बीजेपी नेता हिंदुओ को स्पोर्ट करेगे !

आज भी छत्तीसगढ़ में हिंदुओ को जमीन जिहाद,लव जिहाद, धर्म परिवर्तन,गौ तस्करी जैसे मामलो में भी अकेले लडना पड़ रहा है बिना राजनीतिक स्पोर्ट के !

हिंदुओ के साथ साथ भाजपा के सेकुलर नेताओ को भी समझना होगा, हिंदुओ को भाजपा का राजनीतिक स्पोर्ट मिलेगा नही तो कब तक हिंदू, हिंदू हिंदू करता रहेगा ?

हिंदू, हिंदू करने के लोगो का पेट भरता नही है !

आज ईसाई धर्म जो अपना रहे है वो ईसाइयों की मेडिकल सुविधाएं,शिक्षा सुविधाओ,की वजह से ईसाई बन रहे है,

छत्तीसगढ़ में हिन्दू संगठनों के पास अपने कार्यालय हेतु जमीन,एक कमरा भी नही है, मीटिंग करने के लिए जगह खोजते है वही दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी संस्था को भी सैंकड़ों एकड़ जमीन आवंटन में देरी नही करती है !

हिंदुओ का एकमात्र भाजपा का, ओर भाजपा के सभी नेताओ को हिंदुओ का बनना होगा !🇮🇳

सोशल मीडिया का असर हुआ,
तभी मीलॉर्ड को सफाई देनी पड़ी –
कुछ तो गड़बड़ हुई केजरीवाल
को जमानत देने में –

गुरुवार 16 मई को केजरीवाल द्वारा दायर की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा “केजरीवाल की जमानत कोई अपवाद नहीं – कोर्ट ने जो महसूस किया वह आदेश में कहा – आदेश के आलोचनात्मक विश्लेषण का स्वागत है लेकिन सत्य तो यह है कि संजीव खन्ना जी ने न बेल देते हुए कोई logic सुना और न अब सुना क्योंकि आप कुछ सुनने के लिए तैयार ही नहीं है –

तुषार मेहता ने बताया केजरीवाल रैलियों में कह रहा है कि मुझे वोट देंगे तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा – यह संस्था के मुंह पर तमाचा है –

आपको यह भी कुछ गलत नहीं लगा – आपने कहा ये उसका सोचना है, हमने कह दिया कि उसे 2 जून को सरेंडर करना है और कोर्ट कानून के शासन से चलेगा – हमने नहीं कहा कि वह केस के बारे में कुछ नहीं बोलेगा जबकि आपने कहा था वह अपने रोल के बारे में कुछ नहीं कहेगा – केजरीवाल इससे ज्यादा और क्या अदालत की तौहीन करेगा कि उसे जेल भेजा गया शराब घोटाले में लेकिन वह जनता से कह रहा है कि उसे फ्री बिजली पानी देने के लिए जेल भेजा गया –

लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि यदि वह Surrender नहीं करता तो क्या होगा – आप तो छुट्टी पर होंगे और इसलिए इसका जवाब तो आपको यह कहते हुए देना चाहिए था कि उसे हमने 2 जून को surrender करने का आदेश दिया है –

सजीव खन्ना जी का यह “अहंकार” है जो गृह मंत्री की बात को कह गए कि “वह इस पर ध्यान नहीं देते” – आप भूल गए वो गृह मंत्री हैं और जो उन्होंने Observe किया वह कोई छोटी बात नहीं है – उन्होंने कहा कि बहुत लोगो का मानना है कि केजरीवाल को special treatment दिया गया – आप गृह मंत्री की बात को भी ऐसे उड़ा देंगे –

अब बात करते हैं कोर्ट के special treatment की – वो तो किया आपने और वह साफ़ झलकता है आपके action में – जो बात कोर्ट में नहीं आ सकती वह यह है कि सिंघवी ने केजरीवाल को कहा वो उसकी इलेक्शन तक जमानत करा देगा लेकिन इसके बदले उसे फीस के अलावा राज्यसभा की सीट चाहिए – इसका खंडन सिंघवी ने नहीं किया है और इसलिए जाहिर होता है कुछ तो हुआ होगा जिसके आधार पर आपने बिना बेल मांगे उसे बेल दे दी –

सबसे बड़ा लोचा तो आपने यही किया कि उसके जमानत मांगे बिना आप केजरीवाल को जमानत देने के लिए उतावले हो गए – यह अपवाद था – जबकि हेमंत सोरेन जमानत मांग रहा है लेकिन आप नहीं दे रहे – उसके लिए आपने ED को 29 अप्रैल को नोटिस दिया, फिर 13 मई को नोटिस दिया और अब आज फिर कहा 2 दिन में affidavit दीजिये और तारीख लगा दी 21 मई की – दोनों को चुनाव में प्रचार का अधिकार है क्योंकि दोनों अपनी अपनी पार्टी के प्रेजिडेंट हैं –

जस्टिस खन्ना और दत्ता के केजरीवाल को बेल देने से ही उसकी गिरफ़्तारी को वैध हो जाती है और बुधवार से उसकी वैधता पर सुनवाई की तो जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उसकी petition तो Infructuous हो गई – अगर आपने उसकी गिरफ़्तारी को “Invalid” कह देते तो प्रबीर पुरकायस्थ की तरह केजरीवाल रिहा हो जाता – बेल valid थी तभी अंतरिम जमानत दी और अब regular जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की अनुमति दे दी आप ने –

एक केस में सिंघवी की सुनी तो बेल दे दी और दूसरे में सिब्बल की नहीं सुनी तो बेल नहीं दे रहे और इस तरह “निष्पक्ष” साबित हो गए –

परसों जिस पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप है उस प्रबीर पुरकायस्थ को बी आर गवई ने गिरफ़्तारी को अवैध बता कर रिहा कर दिया फिर देश की सुरक्षा जाये भाड़ में

आज जस्टिस खन्ना को केजरीवाल के केस में कोई अपवाद नज़ए नहीं आया अपने को सही साबित करने के लिए – कल सरकार को आपके विरोध में कुछ फैसला करने में अपवाद नहीं नज़र आया तो तड़पना मत –

समझ रहे हैं न मैं क्या कह रहा हूँ –

(सुभाष चन्द्र – मोदी का परिवार)
“मैं वंशज ​​श्री राम का”18/05/2024