कितना हृदय विदारक दृश्य था जब ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सोशल मीडिया पर लिखने वाले व्यक्ति को क्रेन से लटका कर उसकी मासूम बच्ची के सामने मौत की सजा दी

कितना हृदय विदारक दृश्य था जब ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सोशल मीडिया पर लिखने वाले व्यक्ति को क्रेन से लटका कर उसकी मासूम बच्ची के सामने मौत की सजा दी। यह भयावह तस्वीर थी जब ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के आरोप में एक व्यक्ति को क्रेन से लटका कर उसकी पांच वर्षीय मासूम बच्ची के सामने मौत की सजा दी थी*

  उस शख्स को जब क्रेन से फांसी पर लटकाया जा रहा था तब उसकी 5 साल की बेटी कैसे अपने पिता को देख रही थी

 और अपनी बेटी को उदास देख उसका पिता अंतिम क्षणों में भी अपनी बेटी को हंस कर खुश करने की कोशिश कर रहा था 

सोचिए पिता को मालूम था कि वह मरने जा रहा है फिर भी वह अपनी बेटी को हंस कर खिलखिला कर उसके चेहरे की उदासी खत्म करना चाहता था

* ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलीकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है.

इस हेलीकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ा और ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी. ये हेलीकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलीकॉप्टरों में से एक है.

🇮🇷 ईरानी राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मे लापता होने वालों के नाम

🇮🇷 ईरान के राष्ट्रपति, इब्राहिम रईसी

🇮🇷 ईरान के विदेश मंत्री, हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन

🇮🇷 अयातुल्ला अल-हाशमी, तबरीज़ मस्जिद के इमाम

🇮🇷 पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर, मलिक रहमती

 समाचारों के अनुसार इस हैलीकाॅप्टर दुर्घटना में इरान का राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी मारा गया है।  क्रूरता की यही नियति होती है, उस मासूम बच्ची को प्रकृति ने न्याय दे दिया।*

*ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री खत्म हो गए*

*तीन हेलीकॉप्टर जा रहे थे दो सही सुरक्षित हैं लेकिन तीसरी हेलीकॉप्टर जिसमें ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री थे वह क्रश हो गया* 

*ईरान के सरकारी बिल्डिंग पर काला झंडा लगा दिया गया है ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर और सरकारी टेलीग्राम चैनल पर काला झंडा लगा दिया गया है यानी ईरान के राष्ट्रपति दूसरी दुनियां में चले गए* 

*इजराइल से मत भिड़ों इसराइल सामने भी लड़ता है तो शेर के जैसे और अपने मोसाद को जब सक्रिय कर देता है तो मोसाद तो किसी को नहीं छोड़ता तो तुम्हें क्या छोड़ेगा?*

*ईरान हेलीकॉप्टर सामान्य घटना नही है !*

*तीन हेलीकॉप्टर में से मात्र एक का ही काम तमाम क्यों हुआ ?*

*इजराइल को तो ऐसे सुनहरे मौके की तलाश थी, वो भी वीरान क्षेत्र में ! मौसमी, कुदरती स्थितियां भी इजराइल ईरान के अनुकूल !*

*इजराइल यू ही नही टीका है चारो ओर से दुश्मनों के बीच !*

*उसी राह पर है भारत, पाकिस्तान में घुस कर 29 खूंखार, भारत विरोधी, भारत में आतंक फैलाने वाले आंतकवादियों के विकेट ले चुका है !* मोदी से पहले ये सब क्यों नहीं होता था! 

*मोदी जी ने आंतकियों की इस विशेष वर्ग को केवल आतंकवादी माना, उनके ही गैंग के लोगो को घुस देकर उनके मोबाइल नंबर लोकेशन खरीदी, और निपटाते चले गए, कांग्रेस की सता में आतंकी गिरफ्तार होते थे, मोदी सत्ता में इनकाउंटर होते है !*

UN में अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान खूब चिल्ला रहा है कि उनके देश में भारत द्वारा घुसकर मारा जा रहा है, लेकिन सबूत नहीं है, सुना अमेरिका में सुपारी लेने वाला मात्र एक संदिग्ध गिरफ्तार हुआ है उसे मोदी जी देर सवेर राजनयिक संबंधों के आधार पर देर सवेर छुड़वा ही लेंगे !

जब भी अमेरिका कोई डील भारत से करना चाहेगा, अमेरिका को भारतीयों को छोड़ना ही पड़ेगा !

*देशभक्ति की कोई सरकार देश में पहली बार आई है तो भाजपा सरकार है, व्यक्तिगत, जातिगत, धार्मिक,निजी सामुदायिक हितों से ऊपर उठकर सोचना होगा लोगो को*(साभार)