देहरादून में एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने एटीएम में भी तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना रविवार सुबह उस वक्त मिली, जब सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से घर नहीं पहुंचा और बेटा तलाशते हुए एटीएम तक पहुंच गया। घटना दून के व्यस्त इलाके सहारनपुर चैक की है। यहां आईडीबीआई के सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना दून अस्पताल से मिली। सिक्योरिटी गार्ड का बेटा उन्हें एटीएम से इलाज के लिए दून अस्प्ताल ले गया। बताया जा रहा है कि देर रात हमला किया गया। एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई है। आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से यह हमला किया गया। हालांकि घायल सिक्योरिटी गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।