जीत के बेताज बादशाह बन गये हैं मोदी

गुजरात और हिमाचल की जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. गुजरात में पिछले तीन साल से कमजोर होती भाजपा में जान फूंकी. 22 साल की इस जबरदस्त एन्टी इनकंबेंसी को फेल करने में कामयाब रहे मोदी. कांग्रेस का जाति कार्ड ज्यादा सफल साबित नहीं हो सका. हालांकि पिछले बार से कांग्रेस को 10 सीट का फायदा जरूर मिला है. थोड़ा बहुत पाटोदारों का वोट काटने में जरूर कामयाब रहे हार्दिक पटेल/राहुल गांधी. दलित समाज (कोरीयों) का वोट पिछली बार की तुलना में ज्यादा भाजपा के पाले में गया. GST से व्यापारियो में नाराजगी की कहानी भी फेल ही साबित हुई. यहाँ मोदी/शाह ने बेहतर डैमेज कंट्रोल किया. व्यापारियों/उद्योगों के गढ़ सूरत में भाजपा को 14 में से 12 सीटें मिली. इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ बल्कि बड़ा है. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जीत के बेताज बादशाह बने हुए हैं. उनका जादू बरकरार है. भाजपा को बधाई !!!!