जगमोहन ‘आज़ाद’
कोटद्वार ! समाज सेवा के क्षेत्र में माता मंगलाजी एवं श्री भोलेजी महाराज जिस तरह से कार्य कर रहे है। यह सही मयानों में समाज के उस गरीब और जरूरमंद तकबे के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिसे आज के समय में सबसे ज्यादा मदद की आवश्यकता है,और इस कार्य को बखूबी निभा रहा हैं ‘हंस कल्चर सेंटर’। उक्त विचार विद्या भारती उत्तराखंड के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री भुवन जी ने हंस कल्चर द्वार,हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों को स्कूल बस भेंट करते हुए व्यक्त किए।
आपको बता दें कि कोटद्वार में जानकी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘हंस कल्चर सेंटर’के तत्वाधान आयोजित कार्यक्रम में हेमन दास ’सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों को स्कूल आवागमन के लिए माता मंगला जी एवं भोलेजी महाराज की प्रेरणा से एक स्कूल बस भेंट गई।
इस मौके पर भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री चंद्रपाल सिंह नेगी ने भोलेजी महाराज एवं माता मंगलाजी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ‘हंस कल्चरल सेंटर’ एवं ‘द हंस फाउण्डेशन’ राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। माताजी समझती ही नहीं बल्कि पहाड़ के दूरदराज के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आवागमन में आने वाली कठिनाईयों को जानती भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए,माताजी एवं भोलेजी महाराज जी द्वारा उत्तराखंड में मौजूद सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की शिक्षा की बेहतरी के लिए जो सेवा दी जा रही हैं वह सराहनीय कदम है। यह हमारे राज्य के लिए भी विशेष उपलब्धि हैं की माता मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जैसे समाज सेवी हमारे साथ खड़े है।
इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद हंस कल्चर सेंटर के समन्वयक सत्यपाल सिंह नेगी जी ने कहा कि माताश्री मंगलाजी एवं भोले जी महाराज द्वारा पूरे भारतवर्ष में जिस तहर से सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। यह यकीनन हमारे लिए श्रेयकर हैं। माताजी-महाराजजी निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रही है। हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर को प्रदान की गई यह बस इसी कड़ी का हिस्सा है। जो पहाड़ के नौनिहालों को नयी दिशा की तरफ लेकर जाएगें। क्योंकि यह वह नौनिहाल हैं,जो गरीबी के कारण अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख पा रहे थे। लेकिन माताजी एवं महाराज जी ने इन नौनिहालों को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया हैं। वह निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक सत्यप्रसाद बंगवान जी एवं डॉक्टर विजय पाल सिंह पटवाल ने माताजी-महाराज के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी के आशीर्वाद से जितने भी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। यह निश्चित तौर पर उत्तराखंड के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नयी भूमिका में लेकर जाएगा। जिसका श्रेय सीधे तौर पर पर माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी को जाता है।
कोटद्वार के जानकी नगर के हेमन दास सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजगौरव नौटियाल, व्यवस्थापक एवं सह शिक्षा प्रभारी जानकी नगर, सह व्यवस्थापक पंकज भाटिया, कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र मितल, अध्यक्ष, दीनानाथ भाटिया सहित कोटद्वार के भारतीय शिक्षा समिति के कई कार्यकर्ता एवं प्रदेश निरिक्षक मौजूद थे।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं तमाम लोगों का हंस कल्चर सेंटर के प्रतिनिधि प्रदीप राणा और दिनेश कंडारी ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।