देहरादून। सरकारी नौकरी और देश की सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, भारतीय सेना ने अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
आर्मी एजुकेशन कॉप्रसः 12 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 14 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को पीजी होना आवश्यक है। इसके लिए 23 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीकल ग्रेजुएट्स कोर्सः इस कोर्स के माध्यम से 40 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदक की उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन 14 जून तक किए जा सकते हैं।
टेक्नीकल एंट्री स्कीमः इस कोर्स के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 70 फीसदी अंकों के साथ पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है। इस पद के लिए 19.5 साल तक के उम्मीदवार 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।