अस्पतालों की खराब दशा भी है पलायन के लिए जिम्मेदार

 

संदीप आर्य

सरकार भले ही पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है मगर राज्य स्थापना के 16 साल बीत जाने के वावजूद आज भी अति0 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र देवाल डाक्टरो के अभाव मे बदहाली के आंसू बहा रहा है। अस्पताल में मूलभूत आवश्यकताए न होने के कारण दूर दराज से आने वाले कई मरीज सही समय पर इलाज ना मिल पाने से दम तोड देते है ।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 16 साल बीत जाने के बावजूद आज भी देवाल मे स्थित 45 ग्राम सभाओं का एक मात्र प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सरकार और अधिकारियो की लापरवाही के चलते अन्तिम सांसे गिन रहा है । आज भी प्रतिदिन कई मरीज अस्पताल में अपने इलाज के लिए आते है मगर डाक्टरो के अभाव मे उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया जाता है जिससे कई लोग गरीबी के चलते दम तोड देते है। इस ब्लाॅक में 9 एएनएम सेन्टर के सापेक्ष केवल 4 सेन्टर में ही एएनएम है। जिसके कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।