एक डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपना डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालढांग मार्ग की है। लालढांग क्षेत्र के नलोवाला गांव निवासी मुमताज अहमद के दो बेटे फरीद और गुलफाम सोमवार देर शाम लालढंग से अपने घर लौट रहे थे। दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार थे। लालढांग मार्ग पर कटे बड़ के पास एक डंपर ने दोनों भाइयों को कुचल दिया। हादसे में 21 वर्षीय फरीद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय गुलफाम गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने दोनों को कनखल के एक अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने फरीद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत देखते हुए छोटे भाई गुलफाम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों भाई किसी काम से लालढांग गए थे देर शाम घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक भाग निकला है। उसका डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ले जाएगा।