असाध्य रोगों में कारगर है होम्योपैथी

 

हरीश मैखुरी

निदेशक होम्योपैथिक उत्तराखंड डॉ नसरीन फातिमा काजमी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की।और स्वास्थ्य समस्याओं पर मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए।डॉक्टर का काजमी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यदि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की तरह स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाए तो काफी हद तक यह समस्या हल हो सकती है, उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में यदि हम होम्योपैथिक चिकित्सा क्लीनिक खोलें और उनमें बेरोजगार होम्योपैथिक डॉक्टरों को संविदा परभी नियुक्ति करें, तो काफी हद तक हमारे ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सकती है।उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका विभाग किस दिशा में कार्य करने को तैयार है।उन्होंने कहा कि होम्योपैथी भी आज अनेक लाईलाज बीमारियों में कारगर साबित हो रही है और विश्व स्तर पर इसकी मान्यता बढ़ रही है।डाक्टर नसरीन फातिमा काजमी उत्तराखंड की पहली महिला होम्योपैथिक निदेशक हैं।

Director Homeopathic Uttarakhand, Dr. Nasreen Fatima Kazmi presented the courtesy with the state Chief Minister Trivandrum Singh Rawat. The Chief Minister interacted with the Chief Minister on health problems and instructed the Chief Minister to strengthen the health condition in the remote areas of Uttarakhand. The doctor of Kazmi told the Chief Minister that if the arrangements of health like Maharashtra and Chhattisgarh can be solved, it can be solved to a large extent, he said that in remote areas, if we open homeopathic medical clinics and unemployed homeopathic doctors in the contract Also, if we make an appointment, then our rural areas can get rid of health problems to a large extent. He told the Chief Minister that his department is ready to work in what direction He said that homeopathy is also proven to be effective in many ill-health diseases and its recognition is increasing globally. Dr. Nasreen Fatema Kazmi is the first woman Homeopathic Director of Uttarakhand.