डीएम ने दबंग नेता की निकाली हेकड़ी

शादी समारोह में खुलेआम पिस्तौल लहराना एक बीजेपी नेता को तब भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आते ही हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हथियार लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दे दिये हैं। साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि फायरिंग हुई थी या नहीं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता का नाम मृदुल कौशिक बताया जा रहा है। खबर है कि , बीजेपी नेता मृदुल कौशिक ने दो दिन पहले एक शादी समारोह में खुले आम ना केवल पिस्तौल लहराई बल्कि उसका प्रदर्शन करने के लिए सोशल साइट पर तस्वीर भी पोस्ट कर दी। जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम राजा है और गंदे हैं। जिसके बाद से ही उनकी इस तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है।

गौर करने वाली बात है कि पिछले लंबे समय से शादी और दूसरे सार्वजनिक समारोह में हर्ष फायरिंग की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसके बाद से इन खास मौकों पर सार्वजनिक रुप से हर्ष फायरिंग करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिसका उल्लंघन करने पर उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। बावजूद इसके सत्ता संरक्षित कुछ लोग शादियों और पार्टियों में लगातार हथियार का प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसे ही एक तस्वीर मौजूदा सरकार के मंत्री मदन कौशिक के साथ कई समारोह और पहाड़ी दौरों में साथ दिखने वाले मृदुल कौशिक की दिखी।

वहीं, मामला पर डीएम दीपक रावत ने कार्रवाई हुए तत्काल प्रभाव से हथियार का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह का हथियार प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। हालांकि खबर है कि इस बात की जांच की जा रही है कि ये लाइसेंस बीजेपी नेता का है या फिर किसी और का। इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि समारोह में फायरिंग हुई या नहीं। लिहाजा ये देखा जा रहा है कि ये लाइसेंस उसी इंसान का है या किसी दूसरे का। वहीं ये भी देखा जा रहा है कि समारोह में फायरिंग हुई भी थी या नहीं।