ढोंगी बाबा मेरठ से गिरफ्तार

रिपोर्ट–संदीप
गोपेश्वर पुलिस ने सविंदा पर कार्यरत अध्यापक से नौकरी पक्की करने के नाम पर दो लाख पैंतीस हजार ठगी करने वाले किया तांत्रिक व उसके साथी को मेरठ से कल दोपहर में गिरफ्तार किया।
मामला गोपेश्वर के रहने वाले राजेंद्र सिंह का है। जिन्होंने टीवी पर विज्ञापन देखकर उपरोक्त तांत्रिक को फोन किया। तांत्रिक ने नियमितीकरण का काम 10 घंटों के भीतर होने के नाम पर पूजा पाठ सामग्री हेतु ₹3200 अपने खाते में डलवा दिए। अंधविश्वास और पाखंडी बाबा के चक्कर में पड़कर राजेंद्र सिंह ने पूजा पाठ के नाम अपने लाखों रुपए गंवा दिए और काम भी नही हुआ। तांत्रिक द्वारा बार बार पैसे मांगने और धमकी देने के कारण पीड़ित ने 28 नवंबर को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी गई।
उक्त घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा क्षेत्राधिकारी चमोली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री कुंदन राम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकि सहयोग से अभियुक्त के मेरठ में होने एवं उक्त खाते से आरोपी का पता चला । तांत्रिक और उसके साथी को पुलिस ने ग्राम खरखौदा थाना खरखौदा जिला मेरठ ऊ.प्र .से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाईल ,सिम कार्ड ए .टी.एम.कार्ड बरामद हुआ है एवं अभि .इरफान के पी.एन.बी.खाते को फ्रीज कराया गया है जिसमे पीड़ित ने पैसे जमा किये थे ।