2022-23 में वास्तविक व्यय लगभग -243 करोड़।
2023-24 का संशोधित अनुमान- 316 करोड़।
उच्च शिक्षा में 2024-25 हेतु कुल प्रावधान- 824 करोड़।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा में 15376 करोड़ का प्रावधान।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1010 करोड़ का प्रावधान।
अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
बाह्य सहायतित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना के लिए 105 करोड़।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए 96 करोड़।
कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क जूता एवं बैग व्यवस्था के लिए 25 करोड़।
उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढ़ावा दिए जाने के लिए सात करोड़।
वहीं इसी के साथ ही अब बजट को सदन में बहस के बाद एक मार्च 2024 को पारित किया जाएगा।