यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रियाः!
चित्ते वाचि क्रियायांच साधुनामेक्रूपता !!
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यसेवक श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने “राष्ट्रऋषि” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु औपचारिक रूप से आमंत्रित किया तथा सिलक्यारा में सुरंग में फंसे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने के कार्य में मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।✍️हरीश मैखुरी