फसलों के दाम तय होंगे ऑनलाइन, किसानों को मिलेगा सीधे फायदा

देहरादून समेत उत्तराखंड की 10 मंडियों में फसलों के दाम अब ऑनलाइन ही तय होंगे. दरअसल ये मंडियां अब राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जुड़ जाएंगी। देश की मंडियों को जोड़ने के लिए 14 अप्रैल, 2016 को ई-नाम की शुरुआत की गई थी. पहले चरण में राज्य की 5 मंडियों को आपस में जोड़ा गया था। दूसरे चरण में देहरादून के अलावा रुड़की, विकासनगर, रामनगर, हल्द्वानी, खटीमा, जसपुर, टनकपुर, बाजपुर और मंगलौर मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय भेज दिया है।
देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी से 4,000 से ज्यादा व्यापारी और 10,000 से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं. मंडी के साथ ये लोग अब ई-नाम से जुड़ जाएंगे. ई-नाम के जरिए किसानों को उनके उत्पादों से संबंधित जानकारियां मोबाइल मैसेज के जरिए मिला करेंगी। इसके अलावा मंडी में आने वाले उत्पादों की जांच मंडी लैब में ही होगी और किसानों को फसल का सीधा भुगतान उनके खातों में मिल जाएगा। दून मंडी समिति ने इसके लिए मंडी में सर्वर रूम भी तैयार कर लया है. केंद्र से बजट मिलते ही निरंजनपुर मेडी ई-नाम से जुड़कर काम करना शुरू कर देगी।