बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

हरिद्वार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस कार्यक्रम में ड्रोन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। समारोह में कॉलेज के छात्र मुख्यमंत्री के सामने ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक रिमोट पर छात्र का नियंत्रण गड़बड़ा गया और ड्रोन सीधे मुख्यमंत्री के चेहरे के करीब जा पहुंचा। सीएम ने खुद को बचाते हुए चेहरा पीछा किया और सुरक्षा में तैनात स्थानीय अभिसूचना इकाई के दारोगा ने ड्रोन दूसरी तरफ धकेला। सीएम को बचाने में दारोगा घायल हो गए। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे। इसी दरम्यान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के सामने अलग-अलग तरीकों से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम ने ड्रोन का प्रदर्शन किया। एक छात्र रिमोट से ड्रोन को कार्यक्रम स्थल पर उड़ा रहा था।

अचानक छात्र का नियंत्रण रिमोट पर गड़बड़ा गया और ड्रोन तेजी के साथ उड़ता हुआ मंच की तरफ जा पहुंचा। ड्रोन अचानक मुख्यमंत्री के चेहरे के बिल्कुल करीब जा पहुंचा। ड्रोन पर पहले से नजरें टिकी होने के चलते मुख्यमंत्री ने झट से अपना चेहरा पीछे किया। पास में खड़ा सीएम सुरक्षा में तैनात दारोगा शीशपाल रौथाण हरकत में आए और उन्होंने ड्रोन को हाथ से दूसरी तरफ धकेला। ड्रोन की पंखुड़ी लगने से दारोगा के हाथ में चोट आई और खून बहने लगा। इससे अफरा-तफरी मच गई। सीएम के काफिले में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने दारोगा की मरहम पट्टी की। कुछ देर बाद माहौल सामान्य हो पाया।